e0a498e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4ade0a4bee0a497e0a580e0a482 e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4aee0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4bf
e0a498e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4ade0a4bee0a497e0a580e0a482 e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4aee0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4bf 1

मुंबईः भारत की पहली मिस इंडिया (First Miss India) के बारे में जानते हैं आप? वही, जिन्हें देशभर में प्रमिला के नाम से जाना जाता है, जो बॉलीवुड की स्टंटवुमन भी कहलाईं. देश में प्रमिला नाम से मशहूर भारत की पहली मिस इंडिया का नाम एस्थर विक्टोरिया अब्राहम (Esther Victoria Abraham) था, जिन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया और हिंदी सिनेमा की पहली सफल फीमले प्रोड्यूसर भी बनीं. टैलेंटेड और खूबसूरत प्रमिला (Miss India Pramila) अपने जमाने में कुछ बेहद बोल्ड फैसलों के चलते खूब सुर्खियों में रहीं, लेकिन विवादों से भी उनका कम नाता नहीं रहा. बॉलीवुड में काम करने के लिए एस्थर ने अपने परिवार तक से मुंह मोड़ लिया. तो चलिए आज आपको देश की पहली मिस इंडिया के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं-

देश के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने एस्थर विक्टोरिया अब्राहम मिस इंडिया का ताज पहनाया था, लेकिन इन्हीं मोरारजी ने उनको पाकिस्तानी जासूस होने के शक में जेल भी करवाई थी. कोलकाता में एक यहूदी परिवार में जन्मीं प्रमिला बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए 17 साल की उम्र में सब कुछ छोड़कर बॉम्बे भाग आईं. यहां उन्होंने एक ट्रेवलिंग थिएटर कंपनी में फिलर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया.

प्रोजेक्टर बदलने के दौरान दर्शकों का करती थीं मनोरंजन
लेकिन, जब प्रोजेक्टर की रील बदली जाती थी, तो प्रमिला इस बात का पूरा ख्याल रखती थीं कि दर्शक बोर ना हों. ऐसे में वह 15 मिनट तक दर्शकों को अपने डांस से बांधकर रखती थीं. एक दिन जब प्रमिला बॉम्बे की सैर कर रही थीं, उनकी मुलाकात डायरेक्टर आर्देशिर ईरानी से हुई. उन्होंने प्रमिला को अपनी फिल्म में काम दिया, लेकिन ये फिल्म कभी नहीं बन पाई.

READ More...  'Jaadugar' Detail Review: 'जादूगर' की टोपी से कबूतर निकलना कब बंद होंगे

1935 में भिखारन से किया डेब्यू
इससे प्रमिला काफी निराश हो गईं, लेकिन एक दूसरी ही फिल्म से उनका फिल्मी करियर चल पड़ा. उन्होंने 1935 में भिखारन से अपना फिल्मी सफर शुरू किया और उन्होंने बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में दीं. 1939 में प्रमिला ने सैयद हसन अली जैदी से शादी कर ली. जिसके बाद प्रमिला ने पति की प्रोडक्शन कंपनी में बतौर प्रोड्यूसर काम करना शुरू कर दिया.

31 की उम्र में बनीं देश की पहली मिस इंडिया
प्रमिला जब 31 साल की थीं, उन्हें देश की पहली मिस इंडिया चुना गया. हैरानी वाली बात तो ये है कि जब उन्होंने यह खिताब जीता वह प्रेग्नेंट थीं. यही नहीं, 20 साल बाद प्रमिला की बेटी नाकी ने भी ये खिताब अपने नाम किया था. दूसरी तरफ प्रमिला की तरफ एक मुश्किल आ रही थी. महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम मोरारजी देसाई ने उन्हें जासूस बताते हुए जेल करवा दी. हालांकि, बाद में साबित हो गया कि वह जासूसी नहीं बल्कि फिल्म प्रमोशन के चलते पाकिस्तान गई थीं. प्रमिला ने 2006 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Tags: Bollywood, Bollywood actress, Miss India Crown winner

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)