e0a498e0a4bee0a49fe0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a49fe0a4bee0a4b0e0a497e0a587e0a49f e0a495e0a4bfe0a4b2e0a4bfe0a482e0a497e0a483 e0a495
e0a498e0a4bee0a49fe0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a49fe0a4bee0a4b0e0a497e0a587e0a49f e0a495e0a4bfe0a4b2e0a4bfe0a482e0a497e0a483 e0a495 1

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने राजस्थान के एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इलाकाई देहाती बैंक के कर्मचारी विजय कुमार को बैंक परिसर के अंदर गोली मार दी गई. उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध विस्तृत जानकारी का इंतजार है. बता दें कि घाटी में लगातार सरकारी कर्मचारियों व नौकरीपेशा लोगों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.

बता दें कि इस घटना से पूर्व बीते मंगलवार को कुलगाम जिले में ही आतंकवादियों ने प्रवासी कश्मीरी पंडित शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि कुलगाम जिले के गोपालपुर में रजनी बाला (36) पर आतंकवादियों ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. रजनी बाला गोपालपुर में बतौर शिक्षिका तैनात थीं. पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई.

गौरतलब है कि मई के महीने में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई. 12 मई को राहुल भट्ट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई महीने के दौरान कश्मीर में अभी तक सात लक्षित हत्या की गई हैं. इनमें से चार नागरिक और तीन पुलिसकर्मी थे जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.

READ More...  राकेश टिकैत बोले- बॉर्डर पर तैनात जवानों को होली साथ मनाने का दिया है न्यौता

Tags: Jammu kashmir, Kulgam

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)