e0a498e0a4bfe0a4b8e0a580e0a4aae0a4bfe0a49fe0a580 e0a4b8e0a58be0a49a e0a4b9e0a588e0a482 e0a4afe0a587 e0a495e0a4b9e0a4a8e0a4be e0a495
e0a498e0a4bfe0a4b8e0a580e0a4aae0a4bfe0a49fe0a580 e0a4b8e0a58be0a49a e0a4b9e0a588e0a482 e0a4afe0a587 e0a495e0a4b9e0a4a8e0a4be e0a495 1

नई दिल्ली. हम सभी ने अपने जीवन में एक बार ये बात जरूर सुनी होगी कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है. लेकिन इस विचार को मेघालय के सीएम कोनराड के. संगमा की पत्नी डॉ. मेहताब चंडी ने घिसीपिटी सोच बताया है. एक कार्यक्रम के दौरान जब मेहताब से पूछा गया कि क्या वो ये कहना चाहती हैं कि एक सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है? तो जवाब में उन्होंने इसे पुरानी सोच करार दिया. मेहताब ने कहा कि ये सोच काफी पुरानी और घिसीपिटी है. बल्कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप एक जीवनसाथी के तौर पर कैसे उनके काम आते हैं.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैं कोनराड की राजनीति में मदद करती हूं. मेघालय का समाज अलग है. यहां एक नेता को इस बात पर भी परखा जाता है कि उसका परिवार कैसा है और उसके बच्चे कैसे हैं. कई बार उनके पालतू जानवरों को देखकर भी नेताओं के चरित्र का अंदाजा लगाया जाता है. ऐसे में एक पत्नी के तौर पर हमेशा उनके साथ रहती हूं और उन्हें प्रोत्साहित करती हूं.’

दरअसल, इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2022 कार्यक्रम में शामिल मेघालय के सीएम कोनरॉड संगमा की पत्नी डॉ. मेहताब चंडी ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. डॉ. चंडी ने कहा कि ‘मैं मेडिकल बैकग्राउंड से आती हूं. मेरे पति जब अमेरिका से यहां आए तो एक बिजनेस सेटअप किया. हालांकि अब वो एक फुल टाइम राजनेता हैं. ऐसे में मैंने परिवार की जिम्मेदारी संभाली. फिर एक समय आया जब वो संसद सदस्य बन गए. तब उन्होंने कहा कि अब कंपनी मुझे संभालनी होगी.’ मैंने कहा, ‘मुझे बिजनेस का कोई आइडिया नहीं है. ऐसे में उन्होंने कहा कि बिजनेस ऐसी चीज है, जब आप करना शुरू करते हैं तो सब सीख जाते हैं. उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया और अब मैं इसकी आदी हो गई हूं.’

READ More...  जूनागढ़- अवैध संबंध के लिए महिला पर बना रहे थे दबाव! वीडियो वायरल होने पर महंत ने की खुदकुशी

इसके अलावा इस स्पेशल सेशन में लेखिका और असम के बड़े राजनेता चंद्र मोहन पटवारी की पत्नी डॉ. रीता चौधरी भी शामिल हुईं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके अपने निजी करियर में कभी पति की पहचान आड़े आई या उन्हें ये सुनने को मिला की उनकी सफलता उनके पति की वजह से है? इसके जवाब में रीता चौधरी ने कहा कि अब ये दौर जा चुका है. लोगों ने मेरी पहचान के साथ उनका नाम अब जोड़ना छोड़ दिया है. लेकिन हां एक मंत्री की पत्नी के तौर पर मैंने इसके कई विपरीत प्रभाव झेले हैं. लोग जब भी मुझे कमजोर करना चाहते थे तब मेरे पति की पहचान का इस्तेमाल करते थे.

Tags: Conrad Sangma, Meghalaya

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)