
चंडीगढ़. एक निजी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में 60 छात्राओं का उस समय वीडियो बनाया गया, जब वे नहा रही थीं. उसके बाद इस वीडियो को वायरल कर दिया गया. अब इस बेहद ही गंभीर मामले में मुख्य आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियों के वायरल होने के बाद 8 छात्राओं द्वारा जान देने की कोशिश करने की बात सामने आई थी, जिसका पुलिस ने खंडन किया है. पुलिस का कहना है कि किसी भी छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास नहीं किया था. इस बीच, एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी छात्रा को छात्राओं और हॉस्टल की प्रतिनिधि द्वारा लताड़ लगाते हुए देखा जा सकता है. आरोपी छात्रा से बार-बार यह सवाल पूछा जा रहा है कि उसने ऐसा क्यों और किसके कहने पर किया?
न्यूज एजेंसी ANI ने मोहाली के SSP के हवाले से बताया है कि 6 छात्राओं का वीडियो बनाने के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी छात्रा को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस घटना से जुड़ी एक भी मौत की खबर सामने नहीं आई है. मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, आत्महत्या की कोशिश भी नहीं की गई है.’ बता दें कि पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार आधी रात को उस वक्त बखेड़ा होने लगा, जब एक छात्रा ने यहां पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बना लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 09:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)