e0a49ae0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a495e0a4bee0a482e0a4a4 e0a4aae0a482e0a4a1e0a4bfe0a4a4 e0a496e0a581e0a4a6 e0a495e0a58b e0a4ace0a4a6
e0a49ae0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a495e0a4bee0a482e0a4a4 e0a4aae0a482e0a4a1e0a4bfe0a4a4 e0a496e0a581e0a4a6 e0a495e0a58b e0a4ace0a4a6 1

हाइलाइट्स

कोलकाता नाइटराइडर्स के हेड कोच बनाए गए हैं चंद्रकांत पंडित
चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश ने जीता था पहला रणजी खिताब
चंद्रकांत ने पहले कभी किसी IPL फ्रेंचाइजी के साथ काम नहीं किया है

नई दिल्ली. चंद्रकांत पंडित की पहचान कड़े अनुशासन वाले एक कोच की है. इस दिग्गज घरेलू कोच को हालांकि पता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में जब आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और पैट कमिंस जैसे स्टार उनके मार्गदर्शन में खेलेंगे तो उन्हें अपनी कोचिंग प्रणाली में बदलाव करना होगा. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच बनाए गए 60 साल के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज चंद्रकांत पंडित जरूरत पड़ने पर खुद को बदलने के लिए तैयार हैं.

केकेआर के पहले भारतीय प्रमुख के रूप में नियुक्ति के बाद चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘आपको हर जगह एक ही तरीका इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. प्रत्येक खिलाड़ी की मानसिकता को समझने की कोशिश करते समय थोड़ा लचीला होना चाहिए, जो बहुत महत्वपूर्ण है. मैं हमेशा ऐसा करता हूं (खिलाड़ियों का अध्ययन करता हूं) और इसी के अनुसार हम चीजों को समझकर आगे बढ़ सकते हैं.’

इसे भी देखें, कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच बने चंद्रकांत पंडित, रणजी में 3 टीमों को बना चुके हैं चैंपियन

पंडित ने कहा कि वह कोचिंग में सभी के लिए एक समान दृष्टिकोण का उपयोग नहीं करते. उन्हें यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि आंद्रे रसेल और कमिंस जैसे कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है और वह कभी भी आईपीएल स्तर पर अपनी रणजी ट्रॉफी के तरीकों का उपयोग नहीं करेंगे.

READ More...  IND vs NED t20i world cup LIVE Streaming: भारत और नीदरलैंड पहली बार T20 में आमने सामने... फ्री में यहां उठाएं मैच का मजा

उन्होंने कहा, ‘ये अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे इतने साल से उच्चतम स्तर पर खेल रहे हैं और निश्चित रूप से हर स्तर पर एक ही तरीके का उपयोग नहीं किया जा सकता है. आपको उनके तरीकों को समझना और उनका अध्ययन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि क्रिकेट की मांग को किसी भी अन्य चीज पर तरजीह मिले.’

पंडित ने कहा, ‘यह हमेशा एक फायदा होता है कि आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ आपने समय बिताया है. निश्चित रूप से वह तालमेल जो हमने वर्षों से बनाए रखा है. केकेआर के पास उमेश यादव हैं जो विदर्भ में मेरी कोचिंग में खेल चुके हैं. वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश टीम के अहम सदस्य हैं. मैं इन सभी को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं. आपके पास अभिषेक (नायर) और ओंकार साल्वी (सहायक स्टाफ) हैं जो मेरी कोचिंग के तहत खेले हैं. उनकी मौजूदगी से फायदा होगा.’

Tags: Chandrakant Pandit, Hindi Cricket News, IPL, KKR, Kolkata Knight Riders

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)