e0a49ae0a482e0a4ace0a4b2 e0a4a8e0a4a6e0a580 e0a495e0a4b0e0a58ce0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a4e0a58be0a4a1e0a4bc e0a4b8e0a495
e0a49ae0a482e0a4ace0a4b2 e0a4a8e0a4a6e0a580 e0a495e0a4b0e0a58ce0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a4e0a58be0a4a1e0a4bc e0a4b8e0a495 1

हाइलाइट्स

करौली जिले में चंबल नदी के खतरे का निशान 165 मीटर पर है
यहां 1996 में चंबल नदी का गेज सर्वाधिक 169.960 मीटर पहुंचा था

करौली. राजस्थान में भारी बारिश के दौर के कारण चंबल नदी (Chambal River) पूरी तरह से उफान पर आई हुई है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कोटा बैराज से की जा रही पानी की भारी निकासी के चलते करौली जिले (Karauli District) में चंबल नदी का गेज 169 मीटर के पार पहुंच गया. यह दूसरा मौका है जब करौली जिले में चंबल नदी का गेज इस स्तर पर पहुंचा है. इससे पहले 1996 में चंबल नदी का गेज सर्वाधिक 169.960 मीटर पहुंचा था. करौली में चंबल नदी के खतरे का निशान 165 मीटर पर है. यहां फिलहाल चंबल नदी खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर बह रही है. इससे चंबल किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने हालात का जायजा लेने के लिये मंडरायल क्षेत्र का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने प्रभावित गांवों के हालात की समीक्षा की और अधिकारियों से राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने अधिकारियों को समय पर सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. चंबल नदी में आये उफान के कारण मंडरायल और करणपुर क्षेत्र के कसेड़, मालकापुरा, मल्हापुरा, झुकरी, रॉचोली, बंधबारा, दर्रा, पटोर, जाखेता, फजीतपुरा, बागदे, बचौली, निंदरियाखेड़ा आदि गांव प्रभावित हैं.

ग्रामीणों ने दूसरी जगह जाने से किया इनकार
प्रशासन ने कसेड़, बंधवारा, गोटा, मल्हापुरा, टोडी, रॉचौली आदि गांव से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. इलाके का कैंमकच्छ गांव चारों ओर से चंबल नदी के पानी से घिर गया है. लेकिन यहां के ग्रामीणों ने अन्य स्थान पर जाने से इनकार कर दिया है. इसके चलते पुलिस प्रशासन रसद सामग्री गांव में ही पहुंचा रहा है और वह हालात पर नजर रखे हुए हैं. इस क्षेत्र में सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ के जवान और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार गश्त कर हालात का जायजा ले रहे हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को अवगत करायें.

READ More...  गुरुग्राम में सड़क किनारे से मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

चंबल नदी धौलपुर में खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर बह रही है
चंबल नदी धौलपुर जिले में भी खतरे के निशान से करीब 10 मीटर ऊपर बह रही है. वहां किसी भी आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिये सेना के जवानों को तैनात किया गया है. धौलपुर में करीब 80 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा है. वहां भी पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. कोटा में भी चंबल किनारे बस बस्तियों में अलर्ट जारी किया हुआ है. हालात को संभालने के लिये वहां भी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. राज्य सरकार पूरे मामले पर निगरानी बनाये हुये है.

Tags: Chambal River, Flood alert, Heavy Rainfall, Karauli news, Rajasthan news, Weather Alert

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)