e0a49ae0a482e0a4ace0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a49a e0a4aae0a4bee0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a4bee0a4a6e0a4b8e0a4bee0a483
e0a49ae0a482e0a4ace0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a49a e0a4aae0a4bee0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a4bee0a4a6e0a4b8e0a4bee0a483 1

चम्बा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के साच पास में रविवार को हुए एवलांच और लैंडस्लाइड में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हैं. चम्बा-किलाड़  सड़क मार्ग पर यह बस जा रही थी. साच पास पर बस पर पहाड़ी से हिमखंड और बड़े बड़े पत्थर गिरने लगे.

अहम बात है कि बस सच पास से करीब कुछ ही दूरी पर जब पहुंची तो पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे थे. तभी कुछ सवारियों ने  बस से उतरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन जो लोग बस में बैठे थे, वह उस बड़ी चट्टान की चपेट में आ गए. गनीमत यह भी रही कि बस नीचे खाई में नहीं गिरी. चट्टानों के बस से टकराने के बाद जोर का झटका लगा, लेकिन बस सड़क के ठीक किनारे पर अटक गई. चट्टान इतनी बड़ी थी कि बस के पिछली साइड के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव  शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए तीसा  हॉस्पिटल भेज दिया है.

हादसे में मरने 42 वर्षीय  शख्स चंबा के दियोड़ा  गांव का रहने वाला है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के लिए पहले तीसा पहुंचाया और बाद में उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.  फिलहाल दो गंभीर रूप से घायल लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

चंबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि तीसा थाना  में सूचना मिली की किलाड़ से चम्बा  आ रही बस पर साच  पास के समीप  पत्थर गिरे हैं और जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई  है और 6 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज  चम्बा  पहुंचा दिया गया है.

READ More...  राजस्थान: सीकर सड़क हादसे के 4 और घायलों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या पहुंची 12, कोहराम मचा

एएसपी ने लोगों से अपील की है कि चम्बा-किलाड़  मार्ग काफी ऊंचाई पर है  और यहां पर मौसम कभी भी खराब हो जाता है. इसलिए लोगों से अपील है कि जब भी प्रशासन कोई अलर्ट जारी करता है तो उसका पालन करें.

Tags: Bus Accident, Chamba news, Himachal pradesh, HRTC, Shimla police

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)