
भागलपुरएक घंटा पहले
भागलपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की लाठी डंडे से जमकर पिटाई को गई, मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंचकर गंभीर हालत में युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। वही जख्मी युवक की पहचान जिले के लोदिपुर थाना क्षेत्र के निवासी स्व राजेन्द्र पासवान के पुत्र गोपाल पासवान के रूप में हुई है।
जख्मी गोपाल पासवान के परिजनों ने बताया कि घर के बगल के पड़ोसी पप्पू पासवान और दीपक पासवान ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर गोपाल की जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दिया और मौके पिटाई से गोपाल गम्भीर होकर बेहोंश हो गया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोदीपुर थाना पुलिस पहुंच कर गोपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच में जुट गई है। वेगी जख्मी की मां ने बताई की हमलोगों का गोतिया का जमीन में 8 कट्टा जमीन है जिसको लेकर हमेशा विवाद बना रहता है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)