e0a49ae0a4aee0a49ae0a4aee0a4bee0a4a4e0a580 e0a4ace0a581e0a4b2e0a587e0a49f e0a4a8e0a587 1 e0a495e0a4b0e0a58be0a59c e0a495e0a587 e0a4b8

पटना2 घंटे पहले

पटना जंक्शन पर खड़ी भगत की कोठी, कामाख्या एक्सप्रेस से करीब एक करोड़ के सोना चोर एक चमचमाती बुलेट के कारण पकड़े गए। चोरी करने के लिए वो उसी से पटना जंक्शन आए थे। वारदात के बाद जब रेल पुलिस ने स्टेशन पर लगे CCTV के फुटेज को खंगाला तो उसमें बुलेट दिखी थी। उसी के आधार पर एक सर्विस सेंटर के मैकेनिक ने चोरों की पहचान कर ली।

रेल पुलिस ने स्टेशन पर लगे CCTV के फुटेज के आधार पर सरगना मनोज मंडल और संतोष पांडेय समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 6 पेशेवर अपराधी हैं तो 3 पटना के बाकरगंज इलाके के सोना के कारोबारी। जबकि, सोना गलाने वाला शख्स अब भी फरार है।

रेल पुलिस की टीम ने इन अपराधियों के पास से 18 लाख रुपया कैश, चोरी के 85.600 ग्राम सोना, करीब सवा किलो चांदी, 10 मोबाइल, एक बुलेट, अलग-अलग पैसेंजर्स के चोरी किए गए 14 ट्रॉली बैग, 4 बैग और ज्वेलरी की वेट मशीन बरामद की है।

इस चोरी में खास बात ये है कि जब चोर बैग लेकर भाग रहे थे तब उन्हें भी नहीं पता था कि उसमें एक करोड़ का सोना है। दरअसल, ट्रेन में जिस यात्री मनोज कुमार जैन का बैग चोरी हुआ था, उसके सामने वाली बर्थ पर एक महिला पैसेंजर थी। इन शातिरों को लगा कि ट्रॉली महिला की ही होगी। जब ट्रॉली लेकर अपने ठिकाने पर पहुंचे तो उसमें रखे सोने-चांदी की ज्वेलरी और कैश देख इनके भी होश उड़ गए थे।

e0a49ae0a4aee0a49ae0a4aee0a4bee0a4a4e0a580 e0a4ace0a581e0a4b2e0a587e0a49f e0a4a8e0a587 1 e0a495e0a4b0e0a58be0a59c e0a495e0a587 e0a4b8

4 लोग कोच में चढ़े थे
ट्रेन से सोना चोरी की ये वारदात 10 नवंबर की सुबह की है। डाउन कामाख्या एक्सप्रेस के A-1 कोच में कारोबारी मनोज कुमार जैन सफर कर रहे थे। उस दिन सुबह 6:25 बजे ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची थी। डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल के अनुसार जब स्टेशन के CCTV फुटेज को खंगाला गया, तब पता चला कि ट्रेन रुकने के बाद 4 लोग कोच में चढ़े थे। इसमें संतोष पांडेय, मनोज मंडल, उमेश कामत और श्रवण उर्फ संतोष शामिल हैं।

READ More...  मुजफ्फरपुर में मंदिर के पुजारी की हत्या:पोखर से मिली हाथ-पैर से पत्थर बंधी लाश, शाम से ही उनके कमरे का दरवाजा खुला था

कोच में अपनी बर्थ पर सो रहे कारोबारी की ब्लू कलर की ट्रॉली संतोष मंडल लेकर बाहर उतरा था। इसमें ही सोने की ज्वेलरी थी। इसे लेकर ये लोग बाहर निकले। फिर लाल रंग की बुलेट पर बैठकर संतोष और मनोज मंडल फरार हो गए। ट्रेन आने के पहले स्टेशन पर मनोज व्हाइट कलर की शर्ट पहने घूम रहा था। भगत की कोठी एक्सप्रेस से पहले दो अलग-अलग ट्रेनों को भी ये शातिर खंगाल चुके थे।

एक ही सर्विसिंग हुई थी बुलेट की

फुटेज में दिखे बुलेट से पुलिस को एहसास हो गया कि वो नया है। इसके बाद ही एक-एक कर पटना में स्थित बुलेट के कई सर्विस सेंटर को खंगाला गया। उसी दरम्यान CCTV के फुटेज से निकाले गए मनोज मंडल और बुलेट की फोटो देख एक सर्विस सेंटर के मैकेनिक ने उसे पहचान लिया। इसके बाद क्लू मिला और उसकी पहचान हुई। बुलेट की मात्र एक सर्विसिंग ही हुई है। फिर सबसे पहले उमेश कामत की गिरफ्तारी हुई। फिर उसकी निशानदेही पर एक-एक करके बाकी लोगों की।

सर्विस सेंटर के मैकेनिक से क्लू मिला और उमेश कामत पहचान हुई।

सर्विस सेंटर के मैकेनिक से क्लू मिला और उमेश कामत पहचान हुई।

34 लाख में बेचा चोरी का सोना
इस मामले की जांच के लिए रेल पुलिस ने एक SIT बनाई थी। जिसे डीएसपी मुख्यालय और पटना जंक्शन के थानेदार रंजीत कुमार लीड कर रहे थे। जैसे-जैसे अपराधी पकड़े गए और उनसे मिले क्लू के आधार कार्रवाई आगे बढ़ी तो महत्वपूर्ण बातें सामने आने लगी। चोरी का सोना ठिकाने लगाने के लिए इन अपराधियों ने बाकरगंज के तीन कारोबारियों से कांटैक्ट किया।

READ More...  बाबा रामदेव बोले-अब गजवा-ए-हिंद नहीं चलेगा:सासाराम में कहा-सर तन से जुदा करने वालों के लिए मोदी-शाह ही काफी

मनोज कुमार जैन की ट्रॉली में करीब 2 किलो सोने की पुश्तैनी ज्वेलरी थी। अपराधियों और चोरी का सोना खरीदने वाले कारोबारियों के बीच करीब 1 करोड़ की कीमत वाली सोने की ज्वेलरी की डील कुल 34 लाख रुपए में हुई थी। फिर सोना गलाने वाले एक व्यक्ति को हायर किया। 500 रुपए में करीब-करीब पूरा सोना गला दिया। रेल पुलिस के अनुसार 34 लाख रुपए 6 अपराधियों के बीच उनके कद के हिसाब से बांटे गए थे।

सीट बुक कर चोरी करने का मोडस
पूरे मामले का खुलासा करते हुए रेल डीएसपी ने अपराधियों के मोडस के बारे में भी बताया। गिरोह का सरगना या कोई भी सदस्य जनरल टिकट लेकर किसी भी ट्रेन के AC कोच में चढ़ जाते हैं। फिर TTE को रुपए देकर बर्थ ले लेते हैं। इसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजर्स को उनके पहनावे या महिला को उनके पहने हुए ज्वेलरी के हिसाब से टारगेट करते हैं। जब मनोज मंडल और संतोष पांडेय को गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ हुई तो एक बड़ी बात सामने आई।

34 लाख रुपए 6 अपराधियों के बीच उनके कद के हिसाब से बांटे गए थे।

34 लाख रुपए 6 अपराधियों के बीच उनके कद के हिसाब से बांटे गए थे।

जानिए गिरफ्तार शातिरों के नाम

  • गिरोह का सरगना – मनोज मंडल (बभन गांव लखीसराय)
  • दूसरा सरगना – संतोष कुमार पांडेय (बड़ी संगत, खुशरूपुर, पटना)
  • उमेश कामत, सुखपुर सुरहनी, सुपौल।
  • श्रवण कुमार उर्फ संतोष, नरौरी महादेव स्थान, धनरूआ, पटना।
  • मोनू मिश्रा, कोटगस्त चौकी, खांजेकला, पटना।
  • शशि सिंह, छोटी खंजरपुर, बराही, भागलपुर।
  • आनंद पवान, चोरी का सोना खरीदनेवाला कारोबारी, मूल निवासी साण्डली (महाराष्ट्र)। पटना में कदमकुआं थाना के तहत दुकान है।
  • अरविंद कुमार, चोरी का सोना खरीदनेवाला दूसरा कारोबारी। पटना में कदमकुआं थाना के तहत बंगाली अखाड़ा में किराए पर रहता है।
  • भोला दास गुप्ता, चोरी का सोना खरीदनेवाला तीसरा कारोबारी। पटना में कदमकुआं थाना के तहत काजीपुर में किराए पर रहता है।
READ More...  कन्या मध्य विद्यालय करबिगहिया का हाल:तीन कमरों में चल रहे 5 स्कूल, बिल्डिंग भी जर्जर, मिड डे मील खाकर लौट जाते हैं बच्चें

चलती ट्रेन से 1 करोड़ के सोने की ज्वेलरी चोरी:सेकेंड AC में सफर कर रहे असम जा रहे पैसेंजर के साथ हुई घटना

e0a49ae0a4aee0a49ae0a4aee0a4bee0a4a4e0a580 e0a4ace0a581e0a4b2e0a587e0a49f e0a4a8e0a587 1 e0a495e0a4b0e0a58be0a59c e0a495e0a587 e0a4b8 3

पटना में चलती ट्रेन से सोने से बनी करीब 2 किलो ज्वेलरी की चोरी हुई है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए के करीब की है। साथ में 3 लाख रुपए की कीमत की 5 किलो चांदी और 2 लाख रुपया कैश भी चोरी हुआ है। चोरी की ये बड़ी वारदात राजस्थान के भगत की कोठी से असम के कामख्या जा रही 15623 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)