
हाइलाइट्स
ओली सिंगल चार्ज में 400 किमी. की रेंज देगी.
इसमें 40 KWH का सिंगल बैट्री पैक दिया गया है.
कार की रूफ को स्टील या अलॉय की जगह पर फाइबर से तैयार किया गया है.
नई दिल्ली. फ्रेंच ऑटो कंपनी सिट्रॉन ने इवी मार्केट को हिला कर रख दिया. एक तरफ चर्चा थी कि सिट्रॉन अपनी गाड़ी सी3 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में उतारने जा रहा है जिसकी सीधी टक्कर टाटा टियागो से होगी, लेकिन अब कंपनी ने कुछ ऐसा लॉन्च कर दिया जिसको टक्कर देने वाला ही बाजार में काई दूर दूर तक नहीं दिख रहा. ये कार है सिट्रॉन ओली ईवी. हालांकि ये कार फिलहाल यूरोपियन बाजार के लिए लॉन्च की गई है और इसे इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. यूरोपियन बाजार में इस कार की कीमत करीब 23 हजार पाउंड (करीब 21 लाख रुपये) रखी गई है.
अब इस कार की सबसे बड़ी खासियत की बात की जाए तो ये एक ऐसी कार होगी जिसे 3 जनरेशन यानि करीब 50 सालों तक चलाया जा सकेगा. चौंकिए मत ये कार रिसाइकिलेबल और आसानी से रिपेयर भी हो सकती है. इसके लिए सिट्रॉन ने इसका डिजाइन भी फ्यूचरिस्टिक रखा है. कंपनी के प्रोडक्ट चीफ के अनुसार ओली पर 2019 से काम चल रहा था और इसे अब लॉन्च किया गया है.
क्या हैं खासियत
- सिट्रॉन की ईवी का वजन करीब 1 हजार किलो है.
- ये सिंगल चार्ज में 400 किमी. की रेंज देगी.
- इसमें 40 KWH का सिंगल बैट्री पैक दिया गया है.
- कार की रूफ को स्टील या अलॉय की जगह पर फाइबर से तैयार किया गया है.
- इंफोटेनमेंट सिस्टम को यूजर फ्रैंडली और एप्पल व एंड्रॉयड कंपेटिबिल दिया गया है.
बेहतरीन डिजाइन
ओली का डिजाइन एसयूवी से इंस्पायर्ड है. इस कार को रिसाइकिल्ड मैटिरियल से तैयार किया गया है. इसका डिजाइन हमवी से मिलता जुलता है और इसमें फ्लैट बोनट दिया गया है. बॉक्सी और मस्कुलर डिजाइन वाली ओली के लॉन्च होते ही यूरोपियन बाजार में इसकी बुकिंग के लिए लोगों ने इन्क्वायरी शुरू कर दी है. हालांकि बुकिंग और डिलीवरी को लेकर भी अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 00:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)