e0a49ae0a4b0e0a58de0a49ae0a4be e0a4b8e0a587 e0a489e0a4b2e0a49f e0a495e0a4b0 e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be citroen e0a4a8e0a587 e0a4a7e0a4ae
e0a49ae0a4b0e0a58de0a49ae0a4be e0a4b8e0a587 e0a489e0a4b2e0a49f e0a495e0a4b0 e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be citroen e0a4a8e0a587 e0a4a7e0a4ae 1

हाइलाइट्स

ओली सिंगल चार्ज में 400 किमी. की रेंज देगी.
इसमें 40 KWH का सिंगल बैट्री पैक दिया गया है.
कार की रूफ को स्टील या अलॉय की जगह पर फाइबर से तैयार किया गया है.

नई दिल्ली. फ्रेंच ऑटो कंपनी सिट्रॉन ने इवी मार्केट को हिला कर रख दिया. एक तरफ चर्चा थी कि सिट्रॉन अपनी गाड़ी सी3 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में उतारने जा रहा है जिसकी सीधी टक्कर टाटा टियागो से होगी, लेकिन अब कंपनी ने कुछ ऐसा लॉन्च कर दिया जिसको टक्कर देने वाला ही बाजार में काई दूर दूर तक नहीं दिख रहा. ये कार है सिट्रॉन ओली ईवी. हालांकि ये कार फिलहाल यूरोपियन बाजार के लिए लॉन्च की गई है और इसे इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. यूरोपियन बाजार में इस कार की कीमत करीब 23 हजार पाउंड (करीब 21 लाख रुपये) रखी गई है.

अब इस कार की सबसे बड़ी खासियत की बात की जाए तो ये एक ऐसी कार होगी जिसे 3 जनरेशन यानि करीब 50 सालों तक चलाया जा सकेगा. चौंकिए मत ये कार रिसाइकिलेबल और आसानी से रिपेयर भी हो सकती है. इसके लिए सिट्रॉन ने इसका डिजाइन भी फ्यूचरिस्टिक रखा है. कंपनी के प्रोडक्ट चीफ के अनुसार ओली पर 2019 से काम चल रहा था और इसे अब लॉन्च किया गया है.

क्या हैं खासियत

  • सिट्रॉन की ईवी का वजन करीब 1 हजार किलो है.
  • ये सिंगल चार्ज में 400 किमी. की रेंज देगी.
  • इसमें 40 KWH का सिंगल बैट्री पैक दिया गया है.
  • कार की रूफ को स्टील या अलॉय की जगह पर फाइबर से तैयार किया गया है.
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम को यूजर फ्रैंडली और एप्पल व एंड्रॉयड कंपेटिबिल दिया गया है.
READ More...  जयपुर से दिल्ली दूर नहीं! अब सिर्फ पौने 2 घंटे की बात है, दूरी वही रहेगी 'वंदे भारत' सफर आसान कर देगी

बेहतरीन डिजाइन
ओली का डिजाइन एसयूवी से इंस्पायर्ड है. इस कार को रिसाइकिल्ड मैटिरियल से तैयार किया गया है. इसका डिजाइन हमवी से मिलता जुलता है और इसमें फ्लैट बोनट दिया गया है. बॉक्सी और मस्कुलर डिजाइन वाली ओली के लॉन्च होते ही यूरोपियन बाजार में इसकी बुकिंग के लिए लोगों ने इन्‍क्वायरी शुरू कर दी है. हालांकि बुकिंग और डिलीवरी को लेकर भी अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है.

Tags: Auto News, Car Bike News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)