
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के एक चिड़ियाघर में बुधवार को हड़कंप मच गया. सिडनी में टारोंगा चिड़ियाघर के बाड़े से 5 शेर अचानक बाहर निकल गए. इसके बाद तो वहां अफरा-तफरी मच गई. चिड़ियाघर में तुरंत इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया. साथ ही लॉकडाउन लगा दिया गया. जबकि वहां रह रहे गेस्ट को 30 सेकेंड के भीतर सामान छोड़ कर भागने का आदेश दे दिया गया. हालांकि कुछ ही घंटों के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. पांचों शेर अपने बाड़े में लौट आए.
स्थानीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे, एक वयस्क नर शेर और चार शावक अपने मुख्य बाड़े के बाहर निकल गए थे. चिड़ियाघर के कार्यकारी निदेशक साइमन डफी ने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि शेर अपने बाड़े के बाहर एक छोटे से इलाके में चले गए थे. ये इलाका गेस्ट हाउस से मात्र 100 मीटर की दूरी पर था, जहां से मेहमान रात भर चिड़ियाघर में ठहरे थे. उस समय मुख्य चिड़ियाघर बंद था. उन्होंने बताया कि कोई भी शेर तारोंगा चिड़ियाघर से बाहर नहीं निकला.
Five lions managed a short escape from their enclosure at Sydney’s Taronga Zoo, prompting the zoo to sound a ‘code one’ alert and rush guests of its ‘Roar and Snore’ overnight stay program to safety https://t.co/9lb9On728q pic.twitter.com/iQhRcDuF4b
— The Native News (@TheNativeNewsIn) November 2, 2022
बज गया अलार्म
डफी ने कहा कि छोटे क्षेत्र को छह फुट की बाड़ द्वारा संरक्षित किया गया था जो आमतौर पर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, और पूरा चिड़ियाघर एक परिधि बाड़ से घिरा हुआ था. चिड़ियाघर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि शेर के भागने के 10 मिनट के भीतर अलार्म बजा दिया गया था. बता दें कि साल 2009 में, सिडनी के दक्षिण में मोगो चिड़ियाघर में एक शेरनी अपने बाड़े से भाग निकल गई थी. लिहाजा उस वक्त जनता के सामने आने वाले खतरे के कारण उसे गोली मार देनी पड़ी थी.
हर तरफ अफरा-तफरी
डफी के अनुसार, कर्मचारियों ने साइट पर सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी. चार शेर अपने बाड़े में वापस चले गए. एक गेस्ट ने कहा कि उन्हें तुरंत चिड़ियाघऱ को खाली करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, ‘जल्दी करो! अपनी समानों की चिंता मत करो. ये कोड वन है. अपने टेंट से बाहर निकलो. आपके पास बाहर निकलने के लिए 30 सेकंड हैं। लोग भाग रहे थे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Lion, OMG News, Viral news
FIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 14:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)