e0a49ae0a4bfe0a4a1e0a4bce0a4bfe0a4afe0a4bee0a498e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a1e0a4bce0a587 e0a4b8e0a587 e0a4ade0a4bee0a497
e0a49ae0a4bfe0a4a1e0a4bce0a4bfe0a4afe0a4bee0a498e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a1e0a4bce0a587 e0a4b8e0a587 e0a4ade0a4bee0a497 1

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के एक चिड़ियाघर में बुधवार को हड़कंप मच गया. सिडनी में टारोंगा चिड़ियाघर के बाड़े से 5 शेर अचानक बाहर निकल गए. इसके बाद तो वहां अफरा-तफरी मच गई. चिड़ियाघर में तुरंत इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया. साथ ही लॉकडाउन लगा दिया गया. जबकि वहां रह रहे गेस्ट को 30 सेकेंड के भीतर सामान छोड़ कर भागने का आदेश दे दिया गया. हालांकि कुछ ही घंटों के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. पांचों शेर अपने बाड़े में लौट आए.

स्थानीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे, एक वयस्क नर शेर और चार शावक अपने मुख्य बाड़े के बाहर निकल गए थे. चिड़ियाघर के कार्यकारी निदेशक साइमन डफी ने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि शेर अपने बाड़े के बाहर एक छोटे से इलाके में चले गए थे. ये इलाका गेस्ट हाउस से मात्र 100 मीटर की दूरी पर था, जहां से मेहमान रात भर चिड़ियाघर में ठहरे थे. उस समय मुख्य चिड़ियाघर बंद था. उन्होंने बताया कि कोई भी शेर तारोंगा चिड़ियाघर से बाहर नहीं निकला.

बज गया अलार्म
डफी ने कहा कि छोटे क्षेत्र को छह फुट की बाड़ द्वारा संरक्षित किया गया था जो आमतौर पर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, और पूरा चिड़ियाघर एक परिधि बाड़ से घिरा हुआ था. चिड़ियाघर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि शेर के भागने के 10 मिनट के भीतर अलार्म बजा दिया गया था. बता दें कि साल 2009 में, सिडनी के दक्षिण में मोगो चिड़ियाघर में एक शेरनी अपने बाड़े से भाग निकल गई थी. लिहाजा उस वक्त जनता के सामने आने वाले खतरे के कारण उसे गोली मार देनी पड़ी थी.

READ More...  कोरोना के बाद उत्तर कोरिया पर रहस्यमयी बुखार की मार, 21 लोगों की मौत

हर तरफ अफरा-तफरी
डफी के अनुसार, कर्मचारियों ने साइट पर सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी. चार शेर अपने बाड़े में वापस चले गए. एक गेस्ट ने कहा कि उन्हें तुरंत चिड़ियाघऱ को खाली करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, ‘जल्दी करो! अपनी समानों की चिंता मत करो. ये कोड वन है. अपने टेंट से बाहर निकलो. आपके पास बाहर निकलने के लिए 30 सेकंड हैं। लोग भाग रहे थे.’

Tags: Australia, Lion, OMG News, Viral news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)