e0a49ae0a4bfe0a4b0e0a4bee0a497 e0a4b6e0a587e0a49fe0a58de0a49fe0a580 e0a4ace0a58be0a4b2e0a587 e0a495e0a589e0a4aee0a4a8e0a4b5e0a587
e0a49ae0a4bfe0a4b0e0a4bee0a497 e0a4b6e0a587e0a49fe0a58de0a49fe0a580 e0a4ace0a58be0a4b2e0a587 e0a495e0a589e0a4aee0a4a8e0a4b5e0a587 1

नई दिल्ली. थॉमस कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे चिराग शेट्टी को पता है कि अब आगे बढ़ने और राष्ट्रमंडल खेलों के रूप में अगली चुनौती पर ध्यान लगाने का समय है. भारत ने इसी महीने पहली बार डेविस कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा था. टीम ने फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के साथ मिलकर भारत की सर्वश्रेष्ठ पुरुष युगल जोड़ी बनाने वाले चिराग ने मुंबई से कहा ,’उस हफ्ते के अहसास को मैं अब भी महसूस कर सकता हूं लेकिन अब समय आ गया है कि ट्रेनिंग दोबारा शुरू की जाए और अगली चुनौती पर ध्यान लगाया जाए, इसकी शुरुआत राष्ट्रमंडल खेलों से होगी और फिर विश्व चैंपियनशिप तथा एशियाई खेल हैं.’

इसे भी देखें, लक्ष्य सेन दुबई में एक्सेलसन के साथ करेंगे ट्रेनिंग, सिंधु को फिटनेस ट्रेनर ले जाने की मिली मंजूरी

उन्होंने कहा, ‘पिछली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया था और थॉमस कप की जीत से हमें आत्मविश्वास मिलेगा कि हम मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक बरकरार रख सकें.’ भारत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीता था और चिराग को लगता है कि भारतीय टीम इस साल भी उस प्रदर्शन को दोहरा सकती है.

चिराग ने कहा, ‘थॉमस कप में प्रतिस्पर्धा कहीं अधिक कड़ी होती है. इसलिए मेरे लिए वह ट्रॉफी जीतना भारतीय बैडमिंटन की अहम सफलता थी. राष्ट्रमंडल खेल मिश्रित टीम स्पर्धा है इसलिए स्वाभाविक रूप से आयाम बदल जाएंगे. इस बार भी मलेशिया की टीम मजबूत होगी. बेहतर रैंकिंग वाले महिला युगल और मिक्स्ड डबल्स खिलाड़ियों के कारण उन्हें हमारे से बेहतर वरीयता मिल सकती है लेकिन अगर हम एक बार फिर वही जोश और जीत की ललक दिखा पाएं तो हम स्वर्ण पदक बरकरार रख सकते हैं.’

READ More...  Asian Wrestling Championship: अंशु मलिक लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतने से चूकीं, राधिका को रजत पदक

चिराग और सात्विक की पुरुष युगल जोड़ी भी गोल्ड कोस्ट में जीते रजत पदक के रंग को बेहतर करते हुए स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करेगी. चिराग ने कहा, ‘पिछली बार हम सर्किट पर काफी नए थे लेकिन अब काफी चीजें बदल गई हैं. अब हम शीर्ष 10 में शामिल हैं, हमें शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा पेश करने और जीतने का अनुभव है. इसलिए इस बार स्वर्ण पदक जीतना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होगी.’

इसे भी देखें, प्रकाश पादुकोण मेरे आदर्श हैं, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स पर है पूरा फोकस: लक्ष्य सेन

राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन इस साल बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जाएगा. दुनिया की आठवें नंबर की भारतीय जोड़ी के सामने सबसे पहले जून में इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 और मलेशिया ओपन 750 टूर्नामेंट की चुनौती होगी. चोट के कारण थाईलैंड ओपन से हटने वाले चिराग ने कहा, ‘हमने इंडोनेशिया सुपर 1000 के लिए हमारी प्रविष्टियां भेजी हैं लेकिन हम शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हैं कि हम खेलेंगे क्योंकि सात्विक अब भी घुटने की चोट से उबर रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर हम बाहर रह सकते हैं क्योंकि राष्ट्रमंडल खेल अधिक महत्वपूर्ण हैं और हमें वहां सर्वश्रेष्ठ स्थिति में होना होगा. थॉमस कप के दौरान हम डेढ़ हफ्ता खेले और थके भी हुए थे. हम निश्चित तौर पर मलेशिया ओपन में खेलेंगे.’

READ More...  ICC ODI Rankings: टीम इंडिया को मिला बड़ा फायदा, पाकिस्तान की टीम भी अधिक पीछे नहीं

Tags: Badminton, Chirag shetty, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)