e0a49ae0a580e0a4a8 e0a495e0a587 e0a49ce0a4b5e0a4bee0a4a8e0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4aae0a58de0a4b0e0a4b6e0a4bfe0a495e0a58de0a4b7
e0a49ae0a580e0a4a8 e0a495e0a587 e0a49ce0a4b5e0a4bee0a4a8e0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4aae0a58de0a4b0e0a4b6e0a4bfe0a495e0a58de0a4b7 1

लंदन: ब्रिटेन की लिज ट्रस सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह चीन में पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों को प्रशिक्षित करने के लिए सेवारत और पूर्व ब्रिटिश सैन्य पायलटों की भर्ती की चीन की कोशिशों को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है. खबरों के अनुसार, ऐसा समझा जा रहा है कि ब्रिटेन के 30 पूर्व सैन्य पायलट चीन की सेना के सदस्यों को प्रशिक्षित करने गये हैं और इस तरह के भर्ती अभियानों के खिलाफ रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) तथा अन्य सशस्त्र बल के अधिकारियों को गोपनीय सूचना देकर सतर्क किया जा रहा है.

भर्ती प्रक्रिया ब्रिटेन के मौजूदा कानूनों का उल्लंघन नहीं करती, लेकिन रक्षा मंत्रालय के अनुसार नया राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक इस तरह की ‘सुरक्षा चुनौतियों’ से निपटने के लिए अतिरिक्त उपाय उपलब्ध कराएगा. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम चीन में पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों को प्रशिक्षित करने के लिए सेवारत और पूर्व ब्रिटिश सैन्य पायलटों की भर्ती की चीन की कोशिशों को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में सियासी उठा-पटक के बीच नए वित्त मंत्री का बड़ा कदम- पिछली सारी टैक्स कटौतियों को लिया वापस 

उन्होंने कहा, ‘सभी सेवारत और पूर्व अधिकारी पहले ही सरकारी गोपनीयता कानून के दायरे में आते हैं और हम रक्षा क्षेत्र में गोपनीयता अनुबंधों तथा खुलासा नहीं करने संबंधी समझौतों की समीक्षा कर रहे हैं, वहीं नया राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक मौजूदा समेत समकालिक चुनौतियों से निपटने के लिए अतिरिक्त उपाय उपलब्ध कराएगा.’ सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हीप्पे ने ‘स्काई न्यूज’ से कहा कि चीन के पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए ब्रिटिश पायलटों की भर्ती कई साल से रक्षा मंत्रालय के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.

READ More...  रूस-यूक्रेन का सबसे खौफनाक रूप! सरेंडर करने जा रहे सैनिक के काटे अंडकोष, क्रूरता की हद पार कर रहा है Wagner Group

Tags: Britain, China, PLA

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)