हाइलाइट्स
संदीप पाठक के पंजाब चुनाव प्रभारी रहते आप पार्टी ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत
AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने जमकर की थी संदीप पाठक की तारीफ
जीत के बाद संदीप पाठक को पार्टी ने बनाया था पंजाब से राज्यसभा सांसद
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को पंजाब में ऐतिहासिक जीत मिली थी और अब गुजरात विधानसभा चुनाव में भी उसने 5 सीटें हासिल की हैं. इसके बाद अब पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलाव करने की तैयारी चल रही है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से पंजाब और गुजरात राज्य के चुनाव प्रभारी संदीप पाठक (Sandeep Pathak) का कद बढ़ाने का फैसला हो सकता है. पंजाब के राज्यसभा सांसद और इन राज्यों के चुनाव प्रभारी रहे संदीप पाठक को आज राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा की जा सकती है.
सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के शीर्ष नेतृत्व की ओर से संदीप पाठक को यह अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. माना जा रहा है कि पार्टी आगामी 2024 के आम चुनावों (2024 Lok Sabha Election) को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. इसके चलते ही आम आदमी पार्टी के बड़े चुनावी रणनीतिकार के रूप में जाने जाने वाले संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जैसे बड़े पद से नवाजा जा सकता है.
Delhi MCD Election 2022: आप ने 4 सीनियर नेताओं को सौंपी 12 जोन की जिम्मेदारी, चेक करें पूरी लिस्ट
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी और इसके पीछे की पूरी चुनावी रणनीति तैयार करने का श्रेय संदीप पाठक को दिया गया था. इसके बाद उनको पंजाब से राज्यसभा सांसद बनाया गया. इसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक के गुजरात चुनाव प्रभारी रहते हुए चुनाव लड़ा. उसने राज्य की 182 सीटों में से भले 5 सीटों पर जीत हासिल की हो, लेकिन पार्टी को करीब 13 पर्सेंट के आसपास वोट हासिल हुआ है.
इसके बाद आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बनने की दिशा में भी आगे बढ़ गई है. इस सभी के बाद अब राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जैसा पद देने की तैयारी है. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है कि आप पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों को पूरी मजबूती के साथ लड़ना चाहती है और अभी से ही इसकी रणनीति तैयार करने में जुटने की कोशिश में है. इसमें संदीप पाठक को दी जाने वाली अहम जिम्मेदारी बड़ी कारगर साबित हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Gujarat Election
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 10:06 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)