e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5e0a580 e0a4b0e0a4a3e0a4a8e0a580e0a4a4e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b0 e0a4b8e0a482e0a4a6e0a580e0a4aa

हाइलाइट्स

संदीप पाठक के पंजाब चुनाव प्रभारी रहते आप पार्टी ने दर्ज की थी ऐत‍िहास‍िक जीत
AAP के मुख‍िया अरव‍िंद केजरीवाल ने जमकर की थी संदीप पाठक की तारीफ
जीत के बाद संदीप पाठक को पार्टी ने बनाया था पंजाब से राज्‍यसभा सांसद

नई द‍िल्‍ली. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को पंजाब में ऐत‍िहास‍िक जीत म‍िली थी और अब गुजरात व‍िधानसभा चुनाव में भी उसने 5 सीटें हास‍िल की हैं. इसके बाद अब पार्टी में बड़े संगठनात्‍मक बदलाव करने की तैयारी चल रही है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व की ओर से पंजाब और गुजरात राज्‍य के चुनाव प्रभारी संदीप पाठक (Sandeep Pathak) का कद बढ़ाने का फैसला हो सकता है. पंजाब के राज्‍यसभा सांसद और इन राज्‍यों के चुनाव प्रभारी रहे संदीप पाठक को आज राष्‍ट्रीय संगठन महामंत्री की बड़ी ज‍िम्‍मेदारी देने की घोषणा की जा सकती है.

सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के शीर्ष नेतृत्‍व की ओर से संदीप पाठक को यह अहम ज‍िम्‍मेदारी दी जा सकती है. माना जा रहा है क‍ि पार्टी आगामी 2024 के आम चुनावों (2024 Lok Sabha Election) को लेकर रणनीत‍ि तैयार कर रही है. इसके चलते ही आम आदमी पार्टी के बड़े चुनावी रणनीत‍िकार के रूप में जाने जाने वाले संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जैसे बड़े पद से नवाजा जा सकता है.

Delhi MCD Election 2022: आप ने 4 सीनियर नेताओं को सौंपी 12 जोन की जिम्मेदारी, चेक करें पूरी लिस्ट

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

बताते चलें क‍ि आम आदमी पार्टी को पंजाब व‍िधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में ऐत‍िहास‍िक जीत हास‍िल हुई थी और इसके पीछे की पूरी चुनावी रणनीत‍ि तैयार करने का श्रेय संदीप पाठक को द‍िया गया था. इसके बाद उनको पंजाब से राज्‍यसभा सांसद बनाया गया. इसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक के गुजरात चुनाव प्रभारी रहते हुए चुनाव लड़ा. उसने राज्‍य की 182 सीटों में से भले 5 सीटों पर जीत हास‍िल की हो, लेक‍िन पार्टी को करीब 13 पर्सेंट के आसपास वोट हास‍िल हुआ है.

इसके बाद आम आदमी पार्टी अब राष्‍ट्रीय पार्टी बनने की द‍िशा में भी आगे बढ़ गई है. इस सभी के बाद अब राज्‍यसभा सांसद संदीप पाठक को राष्‍ट्रीय संगठन महामंत्री जैसा पद देने की तैयारी है. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है क‍ि आप पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों को पूरी मजबूती के साथ लड़ना चाहती है और अभी से ही इसकी रणनीत‍ि तैयार करने में जुटने की कोश‍िश में है. इसमें संदीप पाठक को दी जाने वाली अहम ज‍िम्‍मेदारी बड़ी कारगर साबित हो सकती है.

Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Gujarat Election

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  पति का सपना पूरा: लद्दाख की महिला तो पंजाब की शिक्षिका सेना अधिकारी बनने को तैयार...