e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a486e0a4afe0a58be0a497 e0a495e0a58b e0a4a4e0a4af e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a587e0a482
e0a49ae0a581e0a4a8e0a4bee0a4b5 e0a486e0a4afe0a58be0a497 e0a495e0a58b e0a4a4e0a4af e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a587e0a482 1

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे की टीम की सभी याचिकाओं को खारिज करने का आग्रह किया और कहा कि चुनाव आयोग को यह तय करने दें कि असली शिवसेना किस गुट का है. अपने पास जरूरी संख्या होने का दावा करते हुए शिंदे ने यह भी कहा कि अदालतों को ‘बहुमत द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से लिए गए’ पार्टी के आंतरिक फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. ठाकरे गुट नहीं चाहता कि चुनाव आयोग शिवसेना को लेकर अभी फैसला करे.

पिछले सोमवार को ठाकरे गुट ने अदालत से कहा था कि वह चुनाव आयोग को शिंदे की अगुवाई वाले ‘बागी’ विधायकों की अयोग्यता की मांग करने वाली याचिकाओं पर फैसला आने तक कोई निर्णय लेने से रोके. ‘असली शिवसेना कौन है’ का सवाल पहले से ही चुनाव आयोग के पास है, जिसने 8 अगस्त तक दोनों पक्षों से सबूत मांगे हैं, जिसके बाद वह मामले की सुनवाई करेगी. यहां शिंदे और ठाकरे दोनों असली शिवसेना होने का दावा कर रहे हैं. दरअसल, चुनाव आयोग ही किसी पार्टी को मान्यता देती है.

मुख्यमंत्री शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि चुनाव आयोग को तय करने दिया जाए कि शिवसेना का असली वारिस कौन है. शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि उनका गुट ही असली शिवसेना है. पिछली सुनवाई में उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनाव आयोग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है, जबकि शिंदे गुट ने इस याचिका के जवाब में कहा है कि चुनाव आयोग की कार्यवाही में कोर्ट फिलहाल दखल न दे.

READ More...  शरद पवार के साथ मंच साझा करने पर कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है : शिंदे

Tags: Eknath Shinde, Shiv sena, Supreme Court, Uddhav thackeray

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)