e0a49ae0a587e0a4a8e0a58de0a4a8e0a488e0a483 e0a49ae0a4b2e0a4a4e0a580 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a7e0a4be
e0a49ae0a587e0a4a8e0a58de0a4a8e0a488e0a483 e0a49ae0a4b2e0a4a4e0a580 e0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a7e0a4be 1

चेन्नई. चेन्नई पुलिस ने चलती ट्रेन धारदार हथियारों का प्रदर्शन करने वाले 3 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रों का चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. हथियार को प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए लोगों को डराने की कोशिश करते देखा गया. इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ‘डीआरएम’ ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की कि चेन्नई में कॉलेज के तीन छात्र जो धारदार हथियार के साथ ट्रेन में स्टंट करते हुए कैमरे में कैद हुए थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. डीआरएम ने इस तरह की घटनाओं पर फौरन जानकारी देने की भी अपील की है.

गौरतलब है कि हाल ही में चलती ट्रेन में तीन लोगों का हाथ में धारदार हथियार लिए वीडियो वायरल हुआ था. उसमें ट्रेन में कुछ छात्र धारदार हथियारों का प्रदर्शन करते देखे जा रहे थे. तीन छात्रों को जमीन पर धारदार हथियार हथियार को खींचते हुए और नारे लगाते हुए दिखाया गया है. वे ट्रेन के कोच पर भी हथियार से वार करते देखे गए. हथियार को प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए देखा गया. ट्रेन के यात्रियों में भी इस दौरान दहशत रही. वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया. अब अधिकारियों ने तीन लोगों की पहचान गुम्मीडिपुंडी के अनबारसु और रविचंद्रन और पोन्नेरी के अरुल के रूप में की है. डीआरएम ने बताया कि ये सभी प्रेसीडेंसी कॉलेज के छात्र हैं.

बाद के एक ट्वीट में डीआरएम ने कहा-‘ट्रेनों या रेलवे परिसर में दुर्व्यवहार और खतरनाक स्टंट के ऐसे मामलों के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है.’ अधिकारी ने कहा- ‘ऐसे लोगों के खिलाफ आरपीएफ और जीआरपी से शिकायत करने के लिए आगे आएं. हम अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

READ More...  ज्योतिरादित्य ने मंत्री प्रद्युमन सिंह को अपने हाथों से पहनाई चप्पल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Tags: Chennai news, Tamil Nadu news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)