
हाइलाइट्स
चैपल हैडली ट्रॉफी के लिए ट्रेंट बोल्ट की हुई वापसी
बोल्ट ने हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ अपना केंद्रीय अनुबंध किया था रद्द
चैपल हैडली ट्रॉफी में केन विलियमसन करेंगे कीवी टीम की अगुवाई
वेलिंगटन. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली चैपल और हैडली वनडे क्रिकेट श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand national cricket team) में शामिल किया गया है, उन्होंने हाल ही में क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ अपना केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया था.
बोल्ट समेत पांच तेज गेंदबाजों को न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है जो तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी. पसली की चोट से उबरे मैट हेनरी की भी टीम में वापसी हुई है. मांसपेशी में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और तीसरा वनडे नहीं खेल सके केन विलियमसन भी न्यूजीलैंड टीम में लौटे हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज से जारी हो रहे हैं स्टैंडिंग रूम के टिकट, पढ़ें दाम और कहां से खरीदें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैपल और हैडली वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, बेन सीयर्स और टिम साउदी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia Cricket Team, Australia vs New Zealand, New Zealand cricket, Trent Boult
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 11:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)