
Viral News: वेनेजुएला से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक 79 साल के बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट में चोरों ने बीयर की बोतल घुसा दी. तुरंत इस शख्स की सर्जरी की गई और बोतल को बाहर निकाली गई. लेकिन ये सर्जरी आसान नहीं थी. डॉक्टरों को इसमें काफी समय लगा. अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
ब्रिटिश अखबार मिरर के मुताबिक 79 साल के इस बुजुर्ग का नाम जारी नहीं किया गया है. बुजुर्ग ने कहा कि सेंट्रल वेनेज़ुएला के पालो नेग्रो में तीन लोग उनके घर में घुस गए. इसके बाद घर में कोई क़ीमती सामान नहीं मिलने पर वो बेहद नारज़ हो गए. इसके बाद चोरों ने उनके प्राइवेट पार्ट के पिछले हिस्से में बीयर की बोतल घुसा दी. उन्हें गंभीर दर्द में ला ओवलेरा अस्पताल गया. एक्स-रे दिखाया गया कि बोतल उसके एनस में फंसी हुई थी. बोतल का अगला हिस्सा काफी अंदर चला गया था.
Venezuela man, 79, visits emergency department with a beer bottle stuck up his bottom | Daily Mail Online https://t.co/SGa8ysYBj8
— MontanaMama🐻 (@406mama) November 25, 2022
रिपोर्टों के मुताबिक मरीज की इमरजेंसी सर्जरी की गई, लेकिन आगे कोई विवरण नहीं दिया गया. कुछ मामलों में, मलाशय में फंसी बाहरी वस्तुएं गुदा के इतने करीब होती हैं कि उन्हें हाथ से हटाया जा सकता है. लेकिन ये बोतल काफी अंदर चली गई थी. कभी-कभी डॉक्टर वस्तु और मलाशय की दीवार के बीच एक ट्यूब पास करके इसे बाहर निकाल लेते हैं. लेकिन ये एक असुविधाजनक प्रक्रिया है जिसमें बेहोश करने की जरूरत होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: OMG News, Viral news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 17:22 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)