e0a49ae0a58be0a4b0 e0a495e0a58b e0a498e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4be e0a495e0a580e0a4ae
e0a49ae0a58be0a4b0 e0a495e0a58b e0a498e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4be e0a495e0a580e0a4ae 1

Viral News: वेनेजुएला से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक 79 साल के बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट में चोरों ने बीयर की बोतल घुसा दी. तुरंत इस शख्स की सर्जरी की गई और बोतल को बाहर निकाली गई. लेकिन ये सर्जरी आसान नहीं थी. डॉक्टरों को इसमें काफी समय लगा. अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

ब्रिटिश अखबार मिरर के मुताबिक 79 साल के इस बुजुर्ग का नाम जारी नहीं किया गया है. बुजुर्ग ने कहा कि सेंट्रल वेनेज़ुएला के पालो नेग्रो में तीन लोग उनके घर में घुस गए. इसके बाद घर में कोई क़ीमती सामान नहीं मिलने पर वो बेहद नारज़ हो गए. इसके बाद चोरों ने उनके प्राइवेट पार्ट के पिछले हिस्से में बीयर की बोतल घुसा दी. उन्हें गंभीर दर्द में ला ओवलेरा अस्पताल गया. एक्स-रे दिखाया गया कि बोतल उसके एनस में फंसी हुई थी. बोतल का अगला हिस्सा काफी अंदर चला गया था.

रिपोर्टों के मुताबिक मरीज की इमरजेंसी सर्जरी की गई, लेकिन आगे कोई विवरण नहीं दिया गया. कुछ मामलों में, मलाशय में फंसी बाहरी वस्तुएं गुदा के इतने करीब होती हैं कि उन्हें हाथ से हटाया जा सकता है. लेकिन ये बोतल काफी अंदर चली गई थी. कभी-कभी डॉक्टर वस्तु और मलाशय की दीवार के बीच एक ट्यूब पास करके इसे बाहर निकाल लेते हैं. लेकिन ये एक असुविधाजनक प्रक्रिया है जिसमें बेहोश करने की जरूरत होती है.

Tags: OMG News, Viral news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  North Korea: सनकी किम जोंग की बहन ने दक्षिण कोरिया को दी बड़ी चेतावनी, 48 घंटे के भीतर दागी दो और बैलिस्टिक मिसाइल, जापान में जारी हुआ अलर्ट