
रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में 50 फीट गहरे बोरवेल (Chhattisgarh Borewell Incident) में गिरे राहुल को निकालने की कोशिश जारी है. 10 साल के राहुल साहू को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के लिए सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. बताया जा रहा है कि राहुल को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इस राहत और बचाव अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कलेक्टर और एसपी को राहुल के रेस्क्यू के बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्देश दिया है.
सीएमओ छत्तीसगढ़ ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल को राहुल के रेस्क्यू के बाद उसे अस्पताल ले जाने हेतु ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए. इससे पहले सोमवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके बताया था कि, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने में समय थोड़ा बढ़ गया है. लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती एनडीआरएफ के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीदें बनी हुई हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय थोड़ा बढ़ जरूर गया है।
लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती एनडीआरएफ के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीद बनी हुई हैं।
बच्चे ने आज सुबह 5 बजे केला भी खाया है। pic.twitter.com/TLxmrrsfpE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 13, 2022
वहीं राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने कहा कि राहुल साहू शुक्रवार को अपराह्न करीब दो बजे मलखरोदा विकास खंड के पिहरिड गांव में अपने घर के पीछे खेलते समय 80 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था.
उन्होंने कहा कि बचाव दल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना के अधिकारियों सहित 500 से अधिक कर्मी शामिल हैं. वे बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए अत्याधुनिक मशीनों और वाहनों का उपयोग कर रहे हैं.
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ, छत्तीसगढ़ के विधायक गिरफ्तार, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस डरेगी नहीं
ताजा जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम से जारी समानांतर गड्ढा खोदने का काम अंतिम चरण में है. फिर एक सुरंग बनाई जाएगी जो बचाव दल के बोरवेल तक पहुंचने और बच्चे को निकालने में मदद करेगी. अधिकारियों ने बताया कि गुजरात से रोबोट विशेषज्ञों की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और रोबोट की मदद से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
सरकारी बयान में कहा गया, स्वास्थ्य अधिकारी कैमरों के माध्यम से लगातार राहुल की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. वह सचेत है और हिल-डुल रहा है. रविवार तड़के उसे शीतल पेय और केला दिया गया और आज सुबह रस पिलाया गया. बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए एक पाइप लगाया गया है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh CM, CM Bhupesh Baghel
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 00:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)