
हाइलाइट्स
पुलिस के मुताबिक, शशि रंजन सिंह ने 3 लोगों को 49 लाख रुपए बतौर कर्ज दिए थे.
विजय सिंह ने 5 लाख, अर्जुन कुमार ने 4 लाख और अर्जुन सिंह ने 40 लाख कर्ज लिए थे.
कर्ज न लौटाना पड़े इसके लिए इन तीनों ने शशि रंजन की हत्या की साजिश रच डाली.
गोपालगंज. छपरा के लापता महाजन शशि रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी है. आज सुबह गोपालगंज के नेशनल हाइवे 531 के किनारे उनकी लाश मिली है. वे छपरा के इशवापुर थाने के इशवापुर बाजार के रहनेवाले थे. थावे थाने की पुलिस ने लछवार गांव के पास मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या की वजह पैसे की लेनदेन बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरा अभियुक्त फरार बताया जा रहा है.
गोपालगंज के सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि छपरा में हत्या करने के बाद कार से शव को लाकर एनएच किनारे फेंका गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच और कार्रवाई छपरा के इशवापुर थाने की पुलिस कर रही है. इशवापुर पुलिस ने इस मामले में विजय सिंह और अर्जुन कुमार उर्फ मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरा आरोपी अर्जुन सिंह अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
कल रात से थे लापता
पुलिस ने बतया कि शुक्रवार शाम किसी की फोन कॉल के बाद वे घर से निकले थे. उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने इशवापुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस जांच कर ही रही थी कि शनिवार सुबह में गोपालगंज के थावे थाने के लछवार गांव में सड़क किनारे उनकी लाश मिलने की सूचना मिली. इस सूचना के बाद छपरा के इशवापुर थाने की पुलिस और परिजन गोपालगंज पहुंच गए.
चाकू बरामदगी की कोशिश
थावे थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चाकू से गला रेतकर अपराधियों ने हत्या की है. वारदात में दो से अधिक लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये रही हत्या की वजह
शशि रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह इशवापुर के बड़े महाजन थे. सूद पर लोगों को पैसा दिया करते थे. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने इशवापुर थाने के मान सैली गांव के विजय सिंह को 5 लाख, विशुनपुरा गांव के मछली व्यवसायी अर्जुन कुमार उर्फ मुकुल को 4 लाख रुपए और इसी गांव के मोबाइल दुकानदार अर्जुन सिंह को 40 लाख रुपए कर्ज के रूप में दिए थे. कर्ज न लौटाना पड़े इसलिए इन तीनों ने हत्या की साजिश रची. प्लांड वे में इन्होंने फोन कर बंटी को बुलाया और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में विजय सिंह और अर्जुन कुमार उर्फ मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरा आरोपी अर्जुन सिंह अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime In Bihar, Gopalganj Police, Murder after missing
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 19:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)