e0a49be0a4aae0a4b0e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4ace0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a495e0a580 e0a4a6e0a581e0a495e0a4bee0a4a8 e0a4ae
e0a49be0a4aae0a4b0e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a4ace0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a495e0a580 e0a4a6e0a581e0a495e0a4bee0a4a8 e0a4ae 1

छपरा2 घंटे पहले

छपरा सदर प्रखंड के डोरीगंज थाना अंतर्गत डोरीगंज बाजार स्थित एक कबाड़ी के दुकान में अचानक संध्या प्रहर में आग लगने से वहां खड़ी 10 चक्के की ट्रक भी धू धू कर जल उठा। इससे कबाड़ी वाले की लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजाराम महतो का एक कबाड़ी का दुकान डोरीगंज बाजार के समीप लंबे समय से चला रहा था लेकिन आज अचानक कुछ अज्ञात लोगों के कारण इस कबाड़ी की दुकान में आग लग गई जब तक कुछ लोग समझते की आग कहां से लगी है कैसे लगी है तब तक पूरा कबाड़ी का दुकान आग की चपेट में आ गया और वहां पर खड़ी 10 चक्के की ट्रक जिस पर कबाड़ी केमिस्ट्री के द्वारा उसमें काम चल रहा था।

उसे भी हटाने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते आग के हवाले हो गई और 10 चक्के की ट्रक भी धू धू कर जल गई। समय रहते लोगों ने स्थानीय थाना डोरीगंज को इसकी सूचना दी गई जिसमें खड़ी फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंच गई जिससे आग पर काबू पाया गया नहीं तो यह कई और मकानों को आग अपने चपेट में ले लेता और कितने लोगों का नुकसान आज हो चुका होता लोगों ने आखिर उपलब्धियों को देखते ही सूरत उसे बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आज इतना भयावह हो चुका कि आम लोगों के लिए बुझा पाना मुश्किल था।

लेकिन, फायर ब्रिगेड की छोटी वाहन वहां आ जाने के कारण लोगों ने आग पर काबू पाया और दूसरे के घर जलने से बचा लिया गया । फिलहाल इस संदर्भ में स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ कर रही है । आग का कारण का पता करने के प्रयास की जा रही है कि आग कैसे लगा लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह बाजार होने के कारण कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा यहां पर अक्सर बीड़ी सिगरेट पीते रहते हैं । जिसके वजह से उनके द्वारा ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

READ More...  ICSE बोर्ड की 10वीं में टॉपर नेहा का सक्सेस मंत्र:बोली- 'नृत्य, पेंटिंग के अलावा स्वीमिंग करती हूं, पापा और टीचर्स का काफी सपोर्ट रहा'

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)