uttarakhand 1
e0a49be0a4aae0a4b0e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4aee0a580 e0a495e0a4be e0a4b9e0a4bee0a488 e0a4b5e0a58be0a4b2

छपरा. छपरा में अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसके प्रेमी ने जबरदस्त ड्रमा किया. वह लड़की से मिलने देर रात पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद युवक कुंए में कूद गया. युवक के इस कदम से वहां हड़कंप मच गया. युवक को बचाने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन युवक निकलने को तैयार नहीं हुआ. उसने शादी की शर्त रख दी. बाद में उसकी शर्त मानने का आश्वासन देकर उसे बाहर निकाला गया और उसकी शादी प्रेमिका से करा दी गई.

मामला गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव का है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात गांव में पहुंचा था. उसके पहुंचते ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसके बाद बाद लोगों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी क्रम में युवक ने लड़की से शादी करने की बात कही और जब लोगों ने विरोध किया तो वह कुएं में कूद गया. किसी तरह लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला और उसकी शादी लड़की से करवा दी, हालांकि इस शादी में लड़के के परिजन शामिल नहीं हुए.

प्रेमी युवक का नाम मुन्ना राज है जो नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा का रहने वाला है. वहीं, लड़की का नाम सोनी कुमारी बताया गया है जो मोतीराजपुर की रहने वाली बताई जा रही है. दोनों के बीच 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़के के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. इसको लेकर लड़का खुद ही मिलने के लिए लड़की के पास पहुंच गया. लड़के के वहां पहुंचते ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.

READ More...  मिलिए बॉलीवुड की पहली स्टंट वुमन सनोबर पारदीवाला से, 12 साल की उम्र से कर रही हैं स्टंट

आपके शहर से (पटना)

बिहार
पटना

बिहार
पटना

Tags: Bihar News, Chhapra News, Lover girlfriend

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)