
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Saran
- Chhapra
- One Day Protest Against Mubarakpur Massacre In Chhapra, Leader Of Opposition Vijay Sinha Staged A Sit in, Said Not Arrested Even After 18 Days Of The Murder
छपराएक घंटा पहले
छपरा के माझी मुबारकपुर में युवकों की हत्या का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। मुबारकपुर हत्याकांड को लेकर राजनीतिक गलियारे में भी अब हलचल शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर भाजपा द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
धरना में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मौजूद रहे।राज्य स्तरीय नेता का जिला स्तरीय धरना में सम्मिलित होना चर्चा का विषय बना हुआ है। जिलास्तरीय धरना में नेताप्रतिपक्ष बिहार सरकार पर जमकर बरसे।
सोमवार को एकदिवसीय धरना का आयोजित धरना में सैकड़ो की संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।मुबारकपुर में हत्या के 18 दिन बाद भी मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी नही होने और मशरख थाना क्षेत्र के अलग अलग गावं में 74 लोगो के शराब से मौत के न्याय को लेकर धरना आयोजित किया गया था।
धरना के दौरान नगरपालिका चौक पर नेता प्रतिपक्ष विजय चौधरी बिहार सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे। मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि सत्ता के संरक्षण में सारी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। माझी के मुबारकपुर में दो लड़कों को बर्बरता पूर्वक पीट-पीटकर हत्या किए जाने मामले में घटना के 18 दिन बाद मुख्य आरोपी और मुखिया का नहीं पकड़ा जाना बिहार सरकार के निकम्मे पन को दर्शाता है।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जंगलराज के बाद गुंडा राज की स्थापना की जा रही है।सरकार जातीय हिंसा फैलाकर समाज मे द्वेष और अराजकता फैलाने का काम कर रही है। पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित परिवार और यूट्यूब चैनल के पत्रकरो पर प्राथमिकी दर्ज कर अपने केश कमजोर और दबाने का काम कर रही है।।इसके लिए सड़क दे सदन तक आवाज बुलंद किया जाएगा।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)