
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Saran
- Chhapra
- Young Man Came Out Of The House On The Call Of A Friend In The Night, The Body Was Recovered In The Morning; The Family Is Expressing The Possibility Of Murder
छपरा4 घंटे पहले
मृतक की फाइल फोटो।
छपरा के एकमा में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव नवतन बाजार के पास से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के नवतन निवासी बाबुल तरुण( 21) पिता अवधेश प्रसाद के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, युवक सोमवार की रात घर से अपने परिचित के साथ निकला था। मंगलवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे शव बरामद हुआ। परिजन जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जता रहे हैं।
मृतक के पिता एकमा प्रखंड के माने पंचायत से वार्ड सदस्य है। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात युवक खाना खाकर टहल रहा था। तभी किसी युवक द्वारा फोन करके बुलाया गया। कुछ देर में आने की बात कह घर से निकला। लेकिन काफी देर तक नहीं आने पर युवक के परिजनों द्वारा खोजबीन की गई। तो कोई जानकारी नही मिली।
मंगलवार की सुबह युवक का शव घर से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर बरामद हुआ। युवक के सिर में चोट के निशान की बात बताई जा रही है। परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)