
हाइलाइट्स
होंडा 2024 के अंत तक फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी.
ई10 श्रेणी वाले फ्लेक्स ईंधन में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिलाया जाता है
ई20 श्रेणी वाले फ्लेक्स ईंधन में 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण होता है
नई दिल्ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया की योजना 2024 के अंत तक भारत में मोटरसाइकिल का फ्लेक्स फ्यूल मॉडल लॉन्च करने की है, कंपनी के सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने नई दिल्ली में बायो फ्यूल पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि कंपनी की पहली फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली मोटरसाइकिल 2024 के आखिर तक लॉन्च कर दी जाएगी.
दूसरी तरफ, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि देश के वाहन उद्योग को फ्लेक्स फ्यूल वाली टेक्नोलॉजी अपनाने की दर तेज करने के लिए फ्लेक्स फ्यूल वाले वाहनों को कई कीमत स्तरों पर मुहैया कराना होगा. पुरी ने वाहन मैन्युफैक्चरर के संगठन सियाम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार फ्लेक्स फ्यूल की बिक्री के लिए सप्लाय, पॉलिसी और डिमांड से जुड़े मुद्दों पर उद्योग जगत को पूरा समर्थन देगी.
सरकार दे रही प्रोत्साहन
फ्लेक्स फ्यूल यानी पेट्रोल और इथेनॉल से चलने वाले वाहनों को सरकार प्रोत्साहन देने की नीति पर चल रही है. ई10 श्रेणी वाले फ्लेक्स ईंधन में पेट्रोल के साथ 10 प्रतिशत इथेनॉल मिलाया जाता है, जबकि ई20 श्रेणी वाले फ्लेक्स ईंधन में 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण होता है. पुरी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें फ्लेक्स ईंधन से चलने वाले वाहनों को विभिन्न कीमत स्तरों पर मुहैया कराने की जरूरत है. इसमें दोपहिया और तिपहिया वाहन भी शामिल हैं. इसके साथ ही हमें यह विकल्प जल्दी मुहैया कराना होगा.’
पेट्रोल पंपों पर मिलेगा फ्लेक्स फ्यूल
केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में जापानी कार निर्माता टोयोटा की तरफ से फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली हाइब्रिड कार को पायलट स्तर पर पेश किए जाने का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम मिश्रित ईंधन के मामले में तेजी से बदलती स्थिति को दिखाता है.
कैसे अलग अलग होती है फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियां?
फ्लेक्स शब्द इंग्लिश भाषा के शब्द Flexible से लिया गया है. फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों का सीधा सा मतलब है कि ये गाड़ियां पेट्रोल-डीजल के बजाय आसानी से किसी दूसरे ईंधन पर चल सकता हो. फ्लेक्स फ्यूल में पेट्रल के साथ-साथ इथेनॉल का मिश्रण भी होता है. जिससे फ्यूल की लागत और प्रदूषण दोनों कम हो जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Honda
FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 16:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)