e0a49be0a58be0a49fe0a580 e0a495e0a4bee0a4b0e0a58be0a482 e0a4b8e0a587 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 suv e0a4a4e0a495 e0a49ce0a4b2e0a58de0a4a6
e0a49be0a58be0a49fe0a580 e0a495e0a4bee0a4b0e0a58be0a482 e0a4b8e0a587 e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 suv e0a4a4e0a495 e0a49ce0a4b2e0a58de0a4a6 1

हाइलाइट्स

होंडा 2024 के अंत तक फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी.
ई10 श्रेणी वाले फ्लेक्स ईंधन में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिलाया जाता है
ई20 श्रेणी वाले फ्लेक्स ईंधन में 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण होता है

नई दिल्ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया की योजना 2024 के अंत तक भारत में मोटरसाइकिल का फ्लेक्स फ्यूल मॉडल लॉन्च करने की है, कंपनी के सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने नई दिल्ली में बायो फ्यूल पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि कंपनी की पहली फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली मोटरसाइकिल 2024 के आखिर तक लॉन्च कर दी जाएगी.

दूसरी तरफ, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि देश के वाहन उद्योग को फ्लेक्स फ्यूल वाली टेक्नोलॉजी अपनाने की दर तेज करने के लिए फ्लेक्स फ्यूल वाले वाहनों को कई कीमत स्तरों पर मुहैया कराना होगा. पुरी ने वाहन मैन्युफैक्चरर के संगठन सियाम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार फ्लेक्स फ्यूल की बिक्री के लिए सप्लाय, पॉलिसी और डिमांड से जुड़े मुद्दों पर उद्योग जगत को पूरा समर्थन देगी.

ये भी पढ़ें- आ गई देश की पहली 300 km रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, 23 से बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च

सरकार दे रही प्रोत्साहन
फ्लेक्स फ्यूल यानी पेट्रोल और इथेनॉल से चलने वाले वाहनों को सरकार प्रोत्साहन देने की नीति पर चल रही है. ई10 श्रेणी वाले फ्लेक्स ईंधन में पेट्रोल के साथ 10 प्रतिशत इथेनॉल मिलाया जाता है, जबकि ई20 श्रेणी वाले फ्लेक्स ईंधन में 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण होता है. पुरी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें फ्लेक्स ईंधन से चलने वाले वाहनों को विभिन्न कीमत स्तरों पर मुहैया कराने की जरूरत है. इसमें दोपहिया और तिपहिया वाहन भी शामिल हैं. इसके साथ ही हमें यह विकल्प जल्दी मुहैया कराना होगा.’

READ More...  यह App बताएगा कितना शुद्ध और खरा है आपका सोना, जानिए इस्‍तेमाल का तरीका

ये भी पढ़ें- खरीदनी है नई एसयूवी तो ये हैं आपके बेस्ट ऑप्शन, सिर्फ 15 से 20 दिन के बीच है वेटिंग पीरियड

पेट्रोल पंपों पर मिलेगा फ्लेक्स फ्यूल
केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में जापानी कार निर्माता टोयोटा की तरफ से फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली हाइब्रिड कार को पायलट स्तर पर पेश किए जाने का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम मिश्रित ईंधन के मामले में तेजी से बदलती स्थिति को दिखाता है.

कैसे अलग अलग होती है फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियां?
फ्लेक्स शब्द इंग्लिश भाषा के शब्द Flexible से लिया गया है. फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों का सीधा सा मतलब है कि ये गाड़ियां पेट्रोल-डीजल के बजाय आसानी से किसी दूसरे ईंधन पर चल सकता हो. फ्लेक्स फ्यूल में पेट्रल के साथ-साथ इथेनॉल का मिश्रण भी होता है. जिससे फ्यूल की लागत और प्रदूषण दोनों कम हो जाते हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Honda

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)