
अभिनेता प्रभास ने बीते रोज यानी 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया है. हैदराबाद में प्रभास के जन्मदिन के मौके पर खास आयोजन रखा गया. दिन भर बधाइयों का तांता लगा रहा. वहीं प्रभास के जन्मदिन पर उनकी खास फिल्म ‘Billa’ की स्क्रीनिंग रखी गई.
फिल्म देखने के दौरान एक उत्साही फैन से जश्न हजम नहीं हुआ और खुश होकर सिनेमा के अंदर ही पटाखा जला दिया. इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी. कई सीटें जल गईं. आग देखते ही सिनेमाघर में हड़कंप मच गया. अफरातफरी के मौके पर लोग बाहर निकलने लगे.
नहीं हुआ कोई नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास के 43वें जन्मदिन के खास अवसर को देखते हुए गोदावरी जिले के ‘Venkatramana theatre’ में प्रभास की फिल्म ‘Billa’ की स्क्रीनिंग रखी गई. इस फिल्म को देखने के लिए सैकड़ों फैन्स सिनेमाघरों तक पहुंचे थे.
इसके बाद सिनेमाघर में मौजूद किसी व्यक्ति ने थियेटर में ही पटाखा फोड़ दिया. इसके बाद वहां आग भड़क गई. देखते ही देखते आग सीटों में फैलने लगी. आग देखकर थियेटर में हड़कंप मच गया. हालांकि मामले को तत्काल प्रभाव से काबू में लाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. अभी तक मिले अपडेट के अनुसार किसी के क्षतिग्रस्त होने की खबर नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actor Prabhas, Bollywood news, Prabhas
FIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 20:22 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)