e0a49be0a58be0a49fe0a580 e0a497e0a4b2e0a4a4e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4b0e0a58de0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4b9e0a58b e0a497e0a4afe0a4be
e0a49be0a58be0a49fe0a580 e0a497e0a4b2e0a4a4e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4b0e0a58de0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4b9e0a58b e0a497e0a4afe0a4be 1

अभिनेता प्रभास ने बीते रोज यानी 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया है. हैदराबाद में प्रभास के जन्मदिन के मौके पर खास आयोजन रखा गया. दिन भर बधाइयों का तांता लगा रहा. वहीं प्रभास के जन्मदिन पर उनकी खास फिल्म ‘Billa’ की स्क्रीनिंग रखी गई.

फिल्म देखने के दौरान एक उत्साही फैन से जश्न हजम नहीं हुआ और खुश होकर सिनेमा के अंदर ही पटाखा जला दिया. इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी. कई सीटें जल गईं. आग देखते ही सिनेमाघर में हड़कंप मच गया. अफरातफरी के मौके पर लोग बाहर निकलने लगे.

नहीं हुआ कोई नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास के 43वें जन्मदिन के खास अवसर को देखते हुए गोदावरी जिले के ‘Venkatramana theatre’ में प्रभास की फिल्म ‘Billa’ की स्क्रीनिंग रखी गई. इस फिल्म को देखने के लिए सैकड़ों फैन्स सिनेमाघरों तक पहुंचे थे.

इसके बाद सिनेमाघर में मौजूद किसी व्यक्ति ने थियेटर में ही पटाखा फोड़ दिया. इसके बाद वहां आग भड़क गई. देखते ही देखते आग सीटों में फैलने लगी. आग देखकर थियेटर में हड़कंप मच गया. हालांकि मामले को तत्काल प्रभाव से काबू में लाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. अभी तक मिले अपडेट के अनुसार किसी के क्षतिग्रस्त होने की खबर नहीं है.

Tags: Actor Prabhas, Bollywood news, Prabhas

READ More...  करण कुंद्रा से जल्द शादी करने वाली हैं तेजस्वी प्रकाश? 'नागिन' एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर दिया मजेदार जवाब

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)