e0a49ce0a482e0a497 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a4b0 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 100 e0a4b8
e0a49ce0a482e0a497 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a4b0 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 100 e0a4b8 1

Russia-Ukraine War News Update: रूस और यूक्रेन जंग को 98 दिन बीत चुके हैं. रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों पर नए सिरे से हमले कर रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि हर दिन जंग में 60 से 100 यूक्रेनी सैनिक मर रहे हैं, जबकि 500 से अधिक सैनिक घायल हो रहे हैं. इस बीच रूस ने US की ओर से यूक्रेन की सैन्य सहायता को लेकर चेतावनी दी है.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन को अमेरिकी एडवांस रॉकेट सिस्टम की सप्लाई से तीसरे देश के संघर्ष में घसीटे जाने का खतरा बढ़ जाएगा है. वहीं, उपविदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता से सीधे टकराव का खतरा पैदा होगा.
इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के अपडेट्स…

जेलेस्की ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में हालात खराब होते जा रहे हैं. रूसी सैनिक पूर्वी यूक्रेन के सेवेरोडोनेट्स्क पर पूरी तरह से कब्जा हासिल करने के करीब पहुंच गए.

मायकोलाइव शहर में बुधवार को हुए रूसी सेना के हमले में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 लोगों घायल हो गए. यहां एक बहुमंजिला इमारत और 4 घरों को नुकसान पहुंचा है.

रूसी सेना ने बुधवार को डोनेट्स्क में 4 नागरिकों की हत्या की है. वहीं, अलग- अलग इलाकों में 9 लोग घायल हुए हैं.

रूसी मीडिया के मुताबिक, 100 से अधिक यूक्रेनी युद्धबंदियों (POWs) को जेल भेजा गया है. इनपर रूस में मुकदमा चलाया जाएगा. हालांकि, आरोपों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

READ More...  'रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन की सेना को तुरंत मदद की जरूरत' : वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जी-7 देशों से कहा

ब्राजीलियाई फुटबॉल लीजेंड पेले ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग रोकने की सार्वजनिक अपील की. उन्होंने यह अपील यूक्रेन की फुटबाल टीम के विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में खेलने से कुछ मिनट पहले की.

यूक्रेन में जंग खत्म करने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से अपील करने वाले दो रूसी सांसदों को कम्युनिस्ट पार्टी से निकाल दिया गया है. इन सांसदों का नाम लियोनिद वासुकेविच और गेन्नेडी शुल्गा है. दोनों सांसदों को देशद्रोही करार दिया गया है.

अमेरिका ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को अत्याधुनिक हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (हिमार्स) देने का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन के डोनबास में रूसी हमलों को चुनौती देने में हिमार्स सबसे कारगर है. एडवांस रॉकेट सिस्टम हिमार्स सैटेलाइट गाइडेड मिसाइल से 80 किमी तक अचूक मार करता है.

यूक्रेन ने अमेरिका को आश्वस्त किया है कि वह रूस के अंदर हमला नहीं करेगा. वह अमेरिका से 11वें पैकेज के तहत मिलने वाले हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन के अंदर ही रूसी ठिकानों के खिलाफ करेगा.

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को एलान किया कि वह यूक्रेन को जर्मनी मदद के तौर पर एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलें देंगे.

शोल्ज ने संसद में कहा कि नाटो देशों के साथ बनाई गई आईरिस-टी मिसाइलों से यूक्रेन रूस के हवाई हमलों को नाकाम कर पाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 07:13 IST

READ More...  जर्मनी में PM मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय पति के साथ जर्मन दुल्‍हन ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)