e0a49ce0a4a6e0a4afe0a582 e0a48fe0a4aee0a48fe0a4b2e0a4b8e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a587e0a4b6 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a4b8e0a587 it
e0a49ce0a4a6e0a4afe0a582 e0a48fe0a4aee0a48fe0a4b2e0a4b8e0a580 e0a4a6e0a4bfe0a4a8e0a587e0a4b6 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a4b8e0a587 it 1

हाइलाइट्स

जदयू एमएलसी दिनेश सिंह से आईटी की टीम ने साढ़े तीन घंटे पूछताछ की.
आईटी टीम ने कागजात खंगालने के बाद पटना एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया.
नोटों से भरे ब्रीफकेस को सील कर आयकर विभाग की टीम अपने साथ ले गई.

पटना. मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे जदयू एमएलसी दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने पूछताछ के लिए रोक लिया. दिनेश सिंह के पास भारी भरकम राशि मिलने की सूचना थी. आईटी की टीम ने पूछताछ और कागजातों को खंगालने के बाद करीब साढ़े तीन घंटे की जांच के बाद पटना एयरपोर्ट से जदयू एमएलसी को बाहर जाने दिया गया. आईटी की टीम नोटों से भरे ब्रीफकेस को सील कर अपने साथ लेकर गई. बता दें कि दिनेश सिंह सांसद वीणा देवी के पति हैं.

बता दें कि दिनेश सिंह मंगलवार की शाम 7:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम शाम 6:30 से ही पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थी. जदयू एमएलसी के बॉडीगार्ड भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. जब उनसे पूछा गया कि आप क्यों आए हैं? तब उन्होंने बताया कि एमएलसी दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर जाने वाले हैं; और इसलिए वे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं.

इसी दौरान खुद को एमएलसी दिनेश सिंह का रिश्तेदार बताने वाले मृणाल भी एयरपोर्ट पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने बताया कि एमएलसी की तबीयत नासाज है और वह सोमवार को ही दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल से रिलीज हुए हैं. मृणाल ने बताया कि केवल मेंटल प्रेशर के लिए उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया है. रात 10:30 पर दिनेश सिंह से पूछताछ के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने उन्हें जाने दिया.

READ More...  आजाद का कांग्रेस छोड़ना J&K में NC-PDP के लिए बुरा और BJP के लिए क्यों है खुशखबरी? जानें

पूछताछ के बाद पटना एयरपोर्ट से बाहर निकले दिनेश सिंह से जब मीडियाकर्मियों ने जानकारी चाही तब वे तरह-तरह की बातें करने लगे और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवास पर बुधवार को पूरी जानकारी देंगे. उधर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने तकरीबन साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद एमएलसी को जाने दिया और फिर डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में पहुंची टीम एयरपोर्ट से रवाना हो गई.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम अपने साथ नोट गिनने की मशीन भी लाई थी जो वापस ले गई. इस दौरान आईटी की टीम स्कैनर मशीन भी एयरपोर्ट पर लेकर पहुंची थी. पूछे जाने पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से मना कर दिया. लेकिन, एक ब्रीफकेस वे अपने साथ लेते गए हैं.

बताया जा रहा है कि दिनेश सिंह के पास से मिले पैसे जब्त कर लिए गए हैं और उसे इस ब्रीफकेस में सील कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम अपने साथ ले गई. तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक पटना एयरपोर्ट पर आपाधापी की स्थिति बनी रही और रात 10:45 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के लौटने के बाद माहौल सामान्य हो सका.

Tags: Bihar News, Bihar News in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)