e0a49ce0a4ac e0a495e0a587e0a495e0a587 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a587e0a4a1e0a4bfe0a482e0a497 e0a4abe0a482e0a495e0a58de0a4b6e0a4a8 e0a4ae
e0a49ce0a4ac e0a495e0a587e0a495e0a587 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a587e0a4a1e0a4bfe0a482e0a497 e0a4abe0a482e0a495e0a58de0a4b6e0a4a8 e0a4ae 1

Singer KK Passes Away: मशहूर सिंगर केके (Singer KK) के निधन ने पूरी इंडस्ट्री और सिंगर के फैंस को सदमे में डाल दिया है. केके (Krishnakumar Kunnath) का पूरा नाम कृष्ण कुमार कन्नाथ था, लेकिन वह केके के नाम से दुनियाभर में मशहूर थे. ‘यारों’, ‘तू आशिकी है’ और ‘लबों को’ जैसे गानों के लिए मशहूर केके का 53 साल की उम्र में निधन हो गया. कृष्ण कुमार कन्नाथ अपने बेहतरीन गानों के साथ ही अपनी दृढता के लिए भी जाने जाते थे. केके अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने के लिए मशहूर थे.

2008 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान केके से जब पूछा गया कि क्या कभी एक सिंगर के तौर पर उन्होंने कोई ऑफर ठुकराया है, तो इसके जवाब में सिंगर ने कहा हां. इस बारे में बात करते हुए केके कहते हैं- ‘हां, मैं वेडिंग फंक्शन्स में गाने से इनकार करता हूं. भले ही मुझे इसके लिए 1 करोड़ के ऑफर ही क्यों ना मिलते हों.’

एक्टिंग में नहीं था इंटरेस्ट
वहीं जब केके से एक्टिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘ओह प्लीज! रहने दो, मैं मूंगफली के लिए एक्टिंग नहीं कर सकता. सालों पहले मुझे एक फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया.’ केके के नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नाथ कई सालों से उनके प्रशंसकों के पसंदीदा रहे हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी जगह पक्की थी.

केके के निधन की खबर से उनके फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के उनके सहयोगी भी निराश और दुखी हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोग सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. गायक का कोलकाता में निधन हो गया. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी वहीं से था. मंगलवार शाम कोलकाता के नजरूल स्टेज में परफॉर्मेंस के दौरान गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर्स ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया.

READ More...  हरनाज सिंधू का अनोखा गाउन बना हुआ है चर्चा का विषय, जानें सुष्मिता सेन-लारा दत्ता से क्या है संबंध ?

Tags: Bollywood, Bollywood news, Entertainment

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)