e0a49ce0a4ac e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a495e0a580 e0a4ace0a587e0a49fe0a580 e0a4b8e0a4bfe0a4afe0a4bee0a49ae0a4bfe0a4a8 e0a4aee0a587e0a482
e0a49ce0a4ac e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a495e0a580 e0a4ace0a587e0a49fe0a580 e0a4b8e0a4bfe0a4afe0a4bee0a49ae0a4bfe0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 1

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार का राष्ट्रपति के अभिभाषण (President Address) पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion Of Thanks) के चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में लड़कियों की बढ़ती भागीदारी पर कहा, ‘जब सियाचीन में मेरी देश की बेटी मां भारती की रक्षा के लिए तैनात होती है तो गर्व होता है.’ राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर गुरुवार को राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के विकास को प्राथमिकता दी है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने बेटी बचाओ अभियान चलाया. आज देश में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या बढ़ रही है. लिंगानुपात में बेटियों की संख्या बराबरी पर आई है.’ स्कूलों में शौचालय निर्माण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘टॉयलेट के अभाव में बेटियां स्कूल न छोड़ें, इसकी चिंता हमने की. स्कूलों और कॉलेजों में बेटियों के लिए अलग शौचायल बनाए गए. बेटी की शिक्षा जारी रहे, इसके लिए हमने सुकन्या योजना चलाई.’ पीएम मोदी ने कहा कि बेटी बड़ी होकर अपना काम करने के लिए बिना गारंटी लोन ले सके, इसके लिए मुद्रा योजना शुरू की.

पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों के लिए हमने सैनिक स्कूल खोले हैं. गांव में शौचालय निर्माण का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने मेरी माताओं-बहनों को 11 करोड़ इज्जतघर दिया. हमारी सरकार माताओं के सशक्तिकरण के लिए संवेदनशील है.’ राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक आदिवासी समुदायों के विकास की उपेक्षा की गई. हमने उनके कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. देश की जनता बार-बार कांग्रेस को नकार रही है. लोग उन्हें देख रहे हैं और उन्हें सजा दे रहे हैं.

READ More...  हाई कोर्ट ने दिल्‍ली सरकार को लगाई फटकार, कहा- गरीब बच्‍चों का निजी स्‍कूल में हो एडमिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे (कांग्रेस) ‘गरीबी हटाओ’ कहते थे, लेकिन 4 दशकों से अधिक समय तक कुछ नहीं किया. जबकि हम देश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.

Tags: PM Modi, Rajyasabha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)