e0a49ce0a4aee0a588e0a495e0a4be e0a495e0a587 e0a4b6e0a49fe0a4b2e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4aee0a588e0a49a e0a4aee0a587
e0a49ce0a4aee0a588e0a495e0a4be e0a495e0a587 e0a4b6e0a49fe0a4b2e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4aee0a588e0a49a e0a4aee0a587 1

हाइलाइट्स

CWG 2022 में खेल भावना की मिसाल देखने को मिली
जमैका के शटलर के जूते फटे तो विरोधी कोच ने अपने दे दिए
मलेशिया ने बैडमिंटन के टीम इवेंट में जमैका को 5-0 से हराया

नई दिल्ली. खेल लोगों के दिलों को जोड़ने का काम करता है. हार-जीत के तो अपने मायने होते हैं, लेकिन उससे ज्यादा कीमत खेल भावना की होती है. ऐसा ही कुछ कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के टीम इवेंट में देखने को मिला. दरअसल, मलेशिया और जमैका के बीच टक्कर थी. मेंस सिंगल्स में मलेशिया के जे योंग के सामने जमैका के नेशनल चैम्पियन सैमुअल रिकेट्स थे. टक्कर जोरदार चल रही थी. तभी मैच के दौरान ही जमैका के शटलर रिकेट्स का एक जूता फट गया. इसके बाद कुछ देर खेलना रोकना पड़ा.

जमैका के खिलाड़ी ने अपने जूते के खराब हिस्से को कैंची से काटकर हटा दिया और इसके बाद वही पहनकर कोर्ट में उतरने लगे.

मलेशिया के कोच हेंद्रेवान यह देख रहे थे. तभी वो अचानक उठे और अपने पैर में पहने हुए जूते लेकर जमैका के खिलाड़ी के पास पहुंच गए और उन्हें यह जूते दे दिए. इसे देखकर स्टैंड्स में बैठे दर्शकों ने तालियां बजानी शुरू कर दी. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. खुद जमैका के खिलाड़ी ने भी मलेशिया के कोच का आभार माना. रिकेट्स इसी जूते को पहनकर डबल्स में अपने जोड़ीदार जोएल एंगस के साथ उतरे. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मलेशियाई जोड़ी ने रिकेट्स-जोएल को 21-7, 21-11 से शिकस्त दी.

CWG में गोल्ड चूकने का मलाल लेकिन अब पिता को पान की दुकान पर नहीं बैठने दूंगा: संकेत

मीराबाई चानू से लेकर बिंदियारानी तक… कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में इन भारतीयों ने बढ़ाया देश का मान

मलेशिया ने ग्रुप-डी में जमैका पर 5-0 की आसान जीत के बाद बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मलेशिया रविवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा जबकि जमैका की टक्कर जाम्बिया से होगी.

Tags: Badminton, Commonwealth Games, Cwg

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  CNN-NEWS18 IOTY 2022: भारत को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी होंगे सम्मानित, नीरज चोपड़ा, निखत जरीन समेत 5 खिलाड़ी शामिल