e0a49ce0a4aee0a58de0a4aee0a582 e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af e0a495e0a4be e0a4a6
e0a49ce0a4aee0a58de0a4aee0a582 e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af e0a495e0a4be e0a4a6 1

हाइलाइट्स

केंद्र-राज्य संबंधों पर व्याख्यान दे रहीं थी केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण
14वें वित्त आयोग को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर दिया बड़ा बयान

तिरुवनंतपुरम. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संकेत दिया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने पर विचार कर सकती है. सीतारमण ने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्र द्वारा राज्यों को धनराशि के वितरण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए यह संकेत दिया. सीतारमण ने यहां केंद्र-राज्य संबंधों पर एक व्याख्यान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी हिचकिचाहट के 2014-15 में 14वें वित्त आयोग की इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया था कि सभी करों का 42 प्रतिशत राज्यों को देना चाहिए.

वित्त मंत्री ने कहा, ‘उस वित्त आयोग ने कहा था कि अब आप इसे बढ़ाकर 42 फीसदी कर दें. यानी केंद्र के हाथ में इससे कम धन राशि होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी हिचकिचाहट के वित्त आयोग की सिफारिश को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया और इसीलिए आज राज्यों को 42 प्रतिशत धन राशि मिलती है. जम्मू-कश्मीर को 41 प्रतिशत धन राशि मिलती है, क्योंकि वह एक राज्य नहीं है. संभवत: जल्द ही इसका राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा.’

गृहमंत्री ने कहा था- उचित समय पर देंगे राज्य का दर्जा

READ More...  राजस्थान: भंडारे के दौरान पंडाल में फैला करंट, भगदड़ मची, 1 युवक की मौत, 8 महीने पहले हुई थी शादी

गौरतलब है कि 5 सितंबर 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था. जिसके बाद जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया था. सरकार ने तब जम्मू कश्मीर से अलग करते हुए लद्दाख को भी अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया था. गृहमंत्री अमित शाह ने तब कहा था कि उचित समय आने पर जम्मू कश्मीर को राज्य को दर्जा जरूर दिया जाएगा. फिलहाल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद कयासों का दौर जारी है.

अब देखने वाली बात होगी कि केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने को लेकर क्या विचार करती है.

Tags: Article 370, Jammu and kashmir, Nirmala sitharaman

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)