e0a49ce0a4aee0a58de0a4aee0a582 e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a482e0a4ace0a4be e0a4aae0a4b9e0a581
e0a49ce0a4aee0a58de0a4aee0a582 e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a482e0a4ace0a4be e0a4aae0a4b9e0a581 1

सांबा (जम्मू-कश्मीर): जम्मू के बाहरी इलाके में दोहरे विस्फोटों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पास के कठुआ से छह घंटे से अधिक समय में 21 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद रविवार दोपहर सांबा पहुंची. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पैदल मार्च अपने कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा और सोमवार दोपहर जम्मू पहुंचेगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शिविर स्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा का यह 128वां दिन है. यह हीरानगर (कठुआ में) से सुबह सात बजे शुरू हुई और करीब सवा एक बजे चक नानक (सांबा जिला) पहुंची.’

उन्होंने कहा कि लोगों से यात्रा को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हतोत्साहित किया है, जो राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए कथित तौर पर हरसंभव कोशिश कर रही है और आज के वास्तविक मुद्दों से जनता को गुमराह करने के लिए ध्यान भटकाने के हथकंडे अपना रही है. रमेश ने कहा, ‘भाजपा-शासित राज्यों में यात्रा के लिए लोगों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व थी और जम्मू-कश्मीर में भी ऐसा ही हुआ है. हमने देखा कि लोगों को कई जगहों पर पीछे हटाना पड़ा, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और आ गए. बड़ी संख्या में लोग गांधी के साथ शामिल होने के लिए निकले.’

एक दिन के विराम के बाद मार्च रविवार को जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर से शुरू हुआ, जिसे पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने एक तरह से सील कर दिया था और सभी यातायात को दूसरे रास्तों की तरफ मोड़ दिया गया था. कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख विकार रसूल वानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला और तिरंगा लेकर यात्रा कर रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांधी का सड़क के दोनों ओर इंतजार कर रहे लोगों ने स्वागत किया. रमेश ने कहा कि शुक्रवार को यात्रा शुरू होने से पहले, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरधारी लाल डोगरा को श्रद्धांजलि अर्पित की. डोगरा 20 से अधिक वर्षों तक जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री और दो बार संसद सदस्य भी रहे.

READ More...  मृत्युदंड को 'अनावश्यक' बनाने का हमारा प्रयास नहीं, जानें सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्‍यों कहा

ये भी पढ़ें- भारत की आजादी के लिए क्यों फासीवादी देशों से मदद मांगने गए थे नेताजी सुभाषचंद्र बोस? बेटी ने किया खुलासा

 

अधिकारियों ने कहा कि गांधी की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसी शांतिपूर्ण मार्च सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही हैं. जम्मू शहर के बाहरी इलाके नरवाल में शनिवार को हुए दोहरे बम विस्फोटों के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हमले में नौ लोग घायल हो गए थे. पुलिस को संदेह है कि नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में मरम्मत की एक दुकान में खड़ी एसयूवी और पास के कबाड़खाने में एक वाहन में विस्फोट करने के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था.

यह आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ, जब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर क्षेत्र की सुरक्षा एजेंसी काफी चौकसी बरत रही हैं. रमेश ने कहा, ‘यह यात्रा अराजनीतिक है. गांधी का लोगों को संदेश विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ एकजुट होने और प्रेम, भाईचारा तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का है. लोग संदेश की गंभीरता को समझते हैं.’

यात्रा के खिलाफ एक अखबार में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा लिखे गए लेख का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह उनकी हताशा को दर्शाता है. सिंह जम्मू-कश्मीर में उधमपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. रमेश ने कहा, ‘वे (भाजपा नेता) यात्रा और हमारे नेता (गांधी) को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें उसी अखबार के माध्यम से जवाब दिया है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दल देश में ‘‘एक व्यक्ति के शासन’’ के खिलाफ चुप नहीं रहेगा.

READ More...  दिल्ली हिंसा का मुख्य आरोपी लापता, लाल किले से बाइक पर भागते दिखा था

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि एम के भारद्वाज के नेतृत्व में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने यात्रा के दौरान गांधी के साथ 25 मिनट से अधिक समय तक बातचीत की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने गांधी के साथ अपने मुद्दों पर चर्चा की, जबकि कश्मीरी पंडितों सहित कई अन्य प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सांबा से जम्मू तक मार्च के दौरान उनसे मिलने वाले हैं.

यात्रा में जम्मू-कश्मीर के आखिरी डोगरा शासक हरि सिंह के बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह के शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा कि उन्होंने सिंह से फोन पर बात की थी. पाटिल के मुताबिक, सिंह ने गांधी को अपनी शुभकामनाएं दीं, लेकिन कहा कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों से यात्रा में शामिल नहीं हो पाए. वानी ने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने और विधानसभा चुनावों में देरी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.

पदयात्रा के दौरान, गांधी को 10-11 साल की एक लड़की के जूते के फीते बांधते हुए देखा गया, जो कांग्रेस नेता के साथ चल रही थी. कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ढोल की थाप पर नाचते हुए देखा गया, जहां गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. दियानी मोड़ के निवासी मनीष कुमार ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि माहौल बदल रहा है और हम उनके (गांधी) साथ हैं.’

READ More...  जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस ने आरोपियों की तस्वीरें FSL से खिंचवाईं, वीडियो से मिलान कराई जाएंगी

Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Jammu kashmir news, Rahul gandhi latest news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)