e0a49ce0a4aee0a58de0a4aee0a582 e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a4aae0a581e0a4b2e0a4bfe0a4b8 e0a48fe0a4b8e0a486e0a488 e0a4ad
e0a49ce0a4aee0a58de0a4aee0a582 e0a495e0a4b6e0a58de0a4aee0a580e0a4b0 e0a4aae0a581e0a4b2e0a4bfe0a4b8 e0a48fe0a4b8e0a486e0a488 e0a4ad 1

नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) में उप-निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कथित हेरफेर के सिलसिले में कुछ पुलिस कर्मियों समेत सात और लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जम्मू में इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई ने भर्ती घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को जम्मू, पठानकोट, रेवाड़ी और करनाल में सात जगहों पर तलाशी ली थी. सीबीआई ने जम्मू कश्मीर सरकार की सिफारिश पर तीन अगस्त को मामले में जांच अपने हाथ में ली थी. उसने इससे पहले मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था.

यह मामला जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है जिसके माध्यम से उप-निरीक्षकों के 1,200 पदों को भरा जाना था. जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की हुई परीक्षा में एक बड़ा घोटाला हुआ था, जिसमें पेपर लीक किए गए थे और कुछ लोग जिन्होंने बहुत पैसा बांटा था, उनके घरों में पेपर हो गए थे. इस मामले को उपराज्यपाल प्रशासन ने सीबीआई को सौंप दिया था, जिसमें अभी तक बीएसएफ का एक कमांडेंट, पुलिस विभाग के 2 कर्मचारी, शिक्षा विभाग के 2 कर्मचारी व अन्य एजेंट गिरफ्तार किए थे. इन लोगों पर पेपर लीक कराने का आरोप है.

Tags: Jammu and kashmir, Jammu Kashmir Police

READ More...  Good News: नोएडा में LIG के लिए घर के आवेदन का मौका, अप्लाई करने की यह है अंतिम तारीख

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)