
हाइलाइट्स
जय शाह ने जारी किया था एसीसी का 2 साल का कैलेंडर
नजम सेठी ने कहा, हमसे नहीं ली गई राय
पीसीबी के चेयरमैन हैं नजम सेठी
नई दिल्ली. रमीज राजा (Ramij Raja) के वक्त से चला आ रहा बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) का विवाद थम नहीं रहा है. पीसीबी के नए चेयरमैन नजम सेठी (PCB Chairman Najam Sethi) ने भी बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) पर निशाना साधा है. उन्होंने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर आरोप लगाया है कि इस संबंध में जो भी फैसले हो रहे हैं वे एकतरफा हैं. इसको लेकर उनसे या पाकिस्तान बोर्ड से कोई सलाह-मशविरा नहीं लिया जा रहा है.
जय शाह ने गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष के तौर पर अपने ट्विटर हैंडल से 2023 और 2024 कैलेंडर की घोषणा की थी. इसमें एशिया कप (Asia Cup 2023) को इस साल सितंबर में जगह दी गई है. हालांकि, टूर्नामेंट के मेजबान देश का ऐलान नहीं किया गया है. एशिया कप की मेजबानी पहले पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन बीसीसीआई ने वहां खेलने से इनकार कर दिया. इस पर पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने धमकी दी थी कि पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का बहिष्कार करेगा.
IND vs SL : शनाका ने 7 साल पहले पुणे में कप्तान धोनी को दिया था ‘शॉक’, अब हार्दिक के साथ…
Thank you @JayShah for unilaterally presenting @ACCMedia1 structure & calendars 2023-24 especially relating to Asia Cup 2023 for which 🇵🇰 is the event host. While you are at it, you might as well present structure & calendar of our PSL 2023! A swift response will be appreciated. https://t.co/UdW2GekAfR
— Najam Sethi (@najamsethi) January 5, 2023
‘…तो चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलेंगे’
एसीसी कैलेंडर जारी होने के बाद नजम सेठी ने जय शाह पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया, एसीसी कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा रूप से पेश करने के लिए धन्यवाद जय शाह. खासतौर से एशिया कप 2023 के संबंध में जिसका मेजबान पाकिस्तान है. जब आप इससे जुड़े हैं तो आप हमारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के ढांचे और कैलेंडर को भी पेश करत सकते हैं. सेठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, एसीसी के चेयरमैन जय शाह को अकेले फैसले नहीं करना चाहिए. एक तरफ आप चाहते हैं कि पाकिस्तान भारत में आकर वर्ल्ड कप खेले. दूसरी तरफ आप कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलना. कल को चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में होगी तो क्या वह भी नहीं खेलेंगे? यह बात न तो उसूल की है और न ही क्रिकेट की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, BCCI, Jay Shah, Pcb, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 09:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)