
परमजीत कुमार
देवघर. यदि आप नए साल में जसीडीह से पुरी की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो रेलवे की ओर से आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना व पुरी के बीच चलने वाली पटना-पुरी-पटना साप्तहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन के अवधि में विस्तार करने का फैसला लिया है. अब गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी साप्तहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पांच जनवरी, 2023 फरवरी तक किया जाएगा. वहीं, गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना साप्तहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन छह जनवरी से 24 फरवरी तक करने का फैसला लिया गया है.
भारतीय मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि गाड़ी संख्या 03230/03229 पटना-पुरी-पटना साप्तहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. विस्तारित अवधि के साथ यह स्पेशल ट्रेन पटना से पुरी के लिए पांच जनवरी से 23 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक गुरूवार को तथा पुरी से पटना के लिए छह जनवरी से 24 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.
जानें ट्रेन का शेड्यूल
– गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल 05.01.2022 से 23.02.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 08.45 बजे खुलकर उसी दिन को 13.07 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. यहां तीन मिनट रूकने के बाद पुरी के लिए रवाना हो जाएगी. यह ट्रेन अगले दिन यानी शुक्रवार को 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी.
– वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 03229 पुरी-पटना स्पेशल 06.01.2023 से 24.02.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 14.55 बजे खुलकर अलगे दिन यानी शनिवार को 4.20 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. यहां 10 मिनट रूकने के बाद पटना के लिए रवाना हो जाएगी. यह ट्रेन शनिवार को 09.35 बजे पटना पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Train Cancel, Train Time Table
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 20:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)