
सिडनी. ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ज़िदा शख्स को अस्पताल के नर्स ने मरा हुआ समझकर मुर्दाघर भेज दिया. इसके बाद इस शख्स की मुर्दाघर में मौत गई. ये भी दावा किया जा रहा है कि उसे वहां भेजने के कई घंटे बाद उसकी मौत हुई. इस दौरान इस शख्स ने ‘डेडबॉडी’ बैग ने निकलने की भी कोशिश की. डॉक्टरों ने भी इसकी पुष्टि की है.
ये घटना पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के रॉकिंगहैम अस्पताल की है. 55 साल के केविन रीड को यहां के पैलियेटिव केयर में रखा गया था. रीड को नर्सों ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन एक डॉक्टर का कहना है कि मुर्दाघर में उसकी मौत हुई. रीड का 5 सितंबर को अंतिम संस्कार किया गया.
डेडबॉडी की आंखें खुली थीं
ब्रिटिश अखबार डेली स्टार के मुताबिक मौत को प्रमाणित करने के लिए किसी डॉक्टर को नहीं बुलाया गया. जबकि ये एक नियमित प्रक्रिया है. जब डॉक्टरों ने अगले दिन रीड की जांच की तो वो उन्हें मृत देखकर दंग रह गए. उनकी आंखें खुली थीं, उनके गाउन पर ताजा खून था और उनके बॉडी की पोजिशन भी हिल गई थी. इससे ये संकेत मिलते हैं कि मुर्दाघर में ही उनकी मृत्यु हुई.
मौत की तारीख पर भी सस्पेंस
मृत्यु प्रमाण पत्र पर 6 सितंबर की तारीख लिखी है. जबकि परिवार वालों का कहना है कि उन्हें रीड की मौत के बारे में 5 सितंबर की तारीख बताई गई थी. उस दिन उनका परिवार उसके साथ मौजूद था. इस बीच खबर है कि आरोप लगाने वाले डॉक्टर ने अब अस्पताल छोड़ दिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. स्वास्थ्य सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल फोर्डन ने गुरुवार को कहा कि एक अनुभवी नर्स ने 5 सितंबर को उस व्यक्ति का आकलन किया था और उसमें जीवन के कोई लक्षण नहीं मिले थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Dead body, OMG, OMG News, Viral news
FIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 16:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)