e0a49ce0a4bee0a4a4e0a580e0a4af e0a497e0a4a3e0a4a8e0a4be e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a58be0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 500 e0a495e0a4b0
e0a49ce0a4bee0a4a4e0a580e0a4af e0a497e0a4a3e0a4a8e0a4be e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a58be0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 500 e0a495e0a4b0 1

पटना. बिहार में कराए जाने वाली जातीय गणना (Caste Census In Bihar) पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह जनगणना नहीं है. जनगणना कराने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार को है. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी इसको सर्वे कह चुके हैं इसलिए इसे गणना या सर्वे कहा जाना चाहिए. राज्य सरकार को कोई भी सर्वे कराने का अधिकार है. लेकिन जनगणना कराने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार को है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष जाति आधारित गणना और सर्वे कह रहे हैं इसलिए इसे जातिगत जनगणना न कहा जाए.

संजय जायसवाल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में मैंने अपनी आशंका व्यक्त की है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान इस सर्वे को आधार बना कर अपनी नागरिकता का आधार ना बनाएं. सीमांचल में अगड़ी जाति के मुसलमान अपने आप को पिछड़ा बता कर लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं. एक पूर्व मंत्री ने भी अगड़ा होते हुए अपने आप को पिछड़ा बताया था. मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधी दल और सहयोगी दल के द्वारा व्यक्त आशंकाओं को देखते हुए निर्णय लेंगे.

जाति आधारित गणना पर खर्च होने वाले 500 करोड़ रुपये पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब विधानमंडल के दोनों सदनों से सभी विधायकों ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी है तो फिर खर्च पर सवाल उठाना उचित नहीं है.

RJD के संपूर्ण क्रांति दिवस मनाने पर उठाया सवाल 

संजय जयसवाल ने पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के द्वारा लगाए गए पोस्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण ने जिन चीजों का विरोध किया था, आज वो सब आरजेडी में हो रही हैं. वो परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ थे, लेकिन यह लोग (आरजेडी) जयप्रकाश नारायण की तस्वीर लगा कर उनका अपमान कर रहे हैं. आरजेडी परिवारवाद की तस्वीर लगाए, जयप्रकाश नारायण की तस्वीर नहीं लगाए, यह अपराध है. जेपी ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का जीवन भर विरोध किया था. उन्होंने कहा कि जेपी के शिष्यों ने बिहार में तमाम घोटाले किये हैं, जिसके लिए वो सजायाफ्ता हैं.

READ More...  Diwali 2022 Special: स्वाद में लाजवाब मोहन थाल से दिवाली की बढ़ाएं 'मिठास', इस सिंपल रेसिपी से करें तैयार

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसी पार्टी संपूर्ण क्रांति दिवस मना रही है जो परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी है. जेपी ने जो सपना बिहार के लिए देखा था उसे लालू-राबड़ी राज ने तोड़ा है. आरजेडी के द्वारा संपूर्ण क्रांति दिवस मनाया जा रहा है, इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता.

Tags: Bihar BJP, Bihar News in hindi, Bihar politics, Caste Census

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)