e0a49ce0a4bee0a4a6e0a582 e0a49fe0a58be0a4a8e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a581e0a49ce0a4bee0a4b0e0a580 e0a495e0a4be e0a4b8e0a4bf

बेतिया5 घंटे पहले

पुलिस हिरासत में आरोपित।

बेतिया पुलिस ने पुजारी हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है। 18 घंटे के अंदर ही पुजारी के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार की शाम बताया कि 22 साल के युवक ने अंधविश्वास और जादू-टोने के चक्कर में पुजारी की हत्या की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी ललन साह के 22 वर्षीय पुत्र अच्छेलाल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने अच्छेलाल के पास से खून लगा गमछा, खून लगा शर्ट, खून लगी गंजी और मंदिर से चोरी की गई गमछा को बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी का चप्पल और घटना में प्रयोग किए गए हसुआ को बरामद किया था।

e0a49ce0a4bee0a4a6e0a582 e0a49fe0a58be0a4a8e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a581e0a49ce0a4bee0a4b0e0a580 e0a495e0a4be e0a4b8e0a4bf

पुजारी से होती थी हत्यारे की कहासुनी
उन्होंने बताया कि पुजारी की हत्या से घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हुई थी। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को तूल देकर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की भी आशंका थी। लेकिन पुलिस ने गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करते हुए कांड का उद्भेदन कर दिया है।

कहा कि आरोपी ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया है। वह पहले से ही मंदिर से सामानों की चोरी करता था। इसी को लेकर पुजारी से कहासुनी हुई थी। साथ-ही-साथ आरोपी ने अंधविश्वास और जादू-टोने के चक्कर में घटना को अंजाम दिया है।

READ More...  बिहार BJP अभी नहीं चुनेगी नेता प्रतिपक्ष:बैठक में नहीं हुआ फैसला, बुधवार को पुरानी व्यवस्था पर ही होगी विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही

क्या था मामला
बुधवार की सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर मठ स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी रुदल प्रसाद वर्णवाल (55) का मंदिर में ही सिर कटा धड़ मिला था। वहीं मंदिर से करीब दो किलोमीटर दुर चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित काली मंदिर में कटा हुआ सिर मिला था।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी चनपटिया और गोपालपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिपरा काली मंदिर से पुजारी का कटा हुआ सिर बकुलह राम जानकी मंदिर ले आई। घटनास्थल पर डॉग स्कवायड को भी भेजा गया था।

पुजारी का सिर काटकर मां काली को चढ़ाया:बेतिया में मठ पहुंचे लोगों ने देखा धड़, झोले के अंदर पड़ा था सिर

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)