
हाइलाइट्स
फिल्म पड़ोसन का निर्माण नेहा श्री इंटरटेनमेंट व अश्विनी शर्मा बैनर तले किया जा रहा है.
इस फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर हैं, जिसमें चिंटू और काजल की जोड़ी लीड रोल में है.
पटना. भोजपुरी सुपर स्टार और यूथ के बीच जबरस्त फैन फॉलोइंग रखने वाले अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू के पड़ोस में रहने अब सुपर हॉट अदाकारा काजल राघवानी आ रही हैं. यानी चिंटू की ‘पड़ोसन’ काजल बनेगी, जो अभी हाल ही में चिंटू के साथ फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में नजर आई थीं और दोनों का जादू अभी तक बॉक्स ऑफिस पर चल रहा है.
अच्छी बात ये है कि अब दोनों एक-दूसरे के आसपास होंगे. यूं कहें कि काजल, चिंटू की ‘पड़ोसन बनने वाली हैं और यही वजह है कि चिंटू और काजल की पारंपरिक वेशभूषा वाली तस्वीर वायरल होने लगी है. दरअसल, यह तस्वीर उनकी निजी लाइफ की नहीं, बल्कि रील लाइफ की है. मतलब साफ है कि दोनों जल्द ही एक नई फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं, जिसका फर्स्ट लुक जारी किया गया है और इस फिल्म का नाम ‘पड़ोसन’ है. इसमें दोनों की जोड़ी बेहद फ्रेश और आकर्षक लग रही है.
इस फिल्म का निर्माण नेहा श्री इंटरटेनमेंट व अश्विनी शर्मा बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म की निर्माता नेहा श्री और निर्देशक रितेश ठाकुर हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक के आउट होने का बाद से बॉक्स ऑफिस पर हलचल शुरू हो गई है. वहीं फिल्म ‘पड़ोसन’ को लेकर निर्माता नेहा श्री ने कहा कि हमारी फिल्म सामाजिक मानदंडों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, जिसे लोग अपनों के साथ बैठ कर देख सकेंगे. चिंटू की सामाजिक फिल्मों के दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ है, तो काजल राघवानी भी भोजपुरी का चर्चित फेस हैं. दोनों कमाल के अदाकार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि इसमें इनके अलावा कोई फिट नहीं आता. वैसे भी हम भोजपुरी के मान और मनोरंजन को आगे बढ़ाने वाली फिल्म लेकर आने वाले हैं. इसलिए हमारा पूरा फोकस फिल्म पर है. उम्मीद है कि जब हमारी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो दर्शक जरूर अपने परिवार के साथ जाकर इसे देखेंगे.
नेहा श्री ने बताया कि नाम ‘पड़ोसन’ में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी के साथ नेहा श्री, संजय पांडे, प्रकाश जैस, ऋतु पांडेय, हीरा यादव, सीपी भट्ट, लोटा तिवारी, साहेब लालधारी जैसे मंजे हुए कलाकार नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी और इसके पीआरओ रंजन सिन्हा होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Kajal Raghwani, Pradeep pandey chintu
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 23:54 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)