e0a49ce0a4bee0a4a8e0a587e0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a588 e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a482e0a497e0a58be0a482
e0a49ce0a4bee0a4a8e0a587e0a482 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9e0a588 e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a482e0a497e0a58be0a482 1

नई दिल्ली: सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय नीति के मसौदे पर टिप्पणी जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा तीसरी बार यह तारीख बढ़ाई गई है.

अधिकारियों ने कहा कि पहले समय सीमा नौ जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 19 जुलाई और फिर 31 अगस्त तक कर दिया गया था तथा अब इस तारीख को 30 सितंबर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हितधारकों से व्यापक परामर्श के लिए यह अवधि बढ़ाई गई है.

संबंधित क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को बढ़ावा देना, वास्तविक समय के आधार पर जानकारी प्रदान करने के लिए एक गतिशील डेटाबेस लाना और इस क्षेत्र में आयुष अनुसंधान एवं देखभाल को बेहतर करना मसौदा नीति की मुख्य विशेषताएं हैं.

दिव्यांगों के लिए हेल्थ बीमा का प्लान कैसे ले

स्वास्थ्य बीमा कवर (Health insurance policy) की जरूरत हर किसी को पड़ती है.यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है और उसे बीमा कवर (Mediclaim) के अंतर्गत लाभ मिल जाए, तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. कई दिव्यांग जन ऐसे होते हैं जिन्हें अपने देखभाल और भरण-पोषण के लिए परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है. दिव्यांग के लिए बीमा देने से पहले उसके परिवार की कमाई क्षमता देखी जाती है.
ऐसी ही एक सरकारी स्कीम है जिसका नाम है निर्मला हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम. यह स्कीम नेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाई जाती है जो सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, मेंटल रिटार्डेशन और मल्टीपल डिसएबिलिटीज के लिए है.

READ More...  असम में घुसपैठ को कोई रोक सकती है तो भाजपा रोक सकती है: अमित शाह

Tags: Delhi, Delhi news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)