
नई दिल्ली: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former PM Shinzo Abe) का आज शुक्रवार को निधन हो गया. उन पर आज सुबह हमला हुआ था. पूर्व पीएम आबे पर हमला उस समय हुआ जब वे नारा शहर में एक भारी सभा को संबोधित कर रहे थे. हमलावर ने शिंजो आबे पर पीछे से दो गोलियां मारी थीं. इसके बाद वे जमीन पर गिर गए और उनके शरीर से खून निकलने लगा और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान वे जिंदगी और मौत की जंग हार गए.
जापान में घटित इस घटना ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. जापान की राजनीति में शिंजो आबे की पहचान एक शांत स्वभाव वाले शख्स और देश की इकोनॉमी को उबारने वाले नेता के तौर पर है. उनकी मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra) समेत देश कई अन्य नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. आइए जानते हैं शिंजो आबे के निधन पर देश दुनिया के नेताओं की प्रतिक्रिया…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने सबसे प्यारे दोस्त के निधन पर दुखी और स्तब्ध हूं. वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और उल्लेखनीय प्रशासक थे. पीएम मोदी ने कहा कि शिंजो आबे के साथ मेरा लगाव कई साल पुराना है. मैं उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान से जानता था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में पूरे देश में 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.
राहुल गांधी- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या पर दुख जताया है. कांग्रेस नेता ने भारत जापान के संबंधों को नई मजबूती पहुंचाने वाले नेता के तौर पर उनको याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन से दुखी हूं. भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और जापान की जनता के साथ हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी शिंजो आबे के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने अपना एक करीबी दोस्त खो दिया है. उन्होंने कहा कि शिंजो आबे ने हमेशा ही भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम किया.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह – पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा मेरे मित्र आबे पर हुए दुखद हमले से गहरा सदमा पहुंचा है.
बोरिस जॉनसन- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हुए हमले की नंदा की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के गहरा दुख पहुंचा है.
व्हाइट हाउस- जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हमले के बाद व्हाइट हाउस ने भी बयान जारी किया और कह कहा कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हिंसक हमले से हम स्तब्ध और दुखी हैं. हम इस रिपोर्ट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
पीएम फुमियों किशिदा- जापान के वर्तमान पीएम फुमियों किशिदा ने नारा शहर में पूर्व पीएम शिंजो आबे पर गोली से हुए हमले की निंदा की और कहा कि वह इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करना करते हैं. जापानी पीएम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
विदेश मंत्री एस जयशंकर- भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस खबर से गहरा सदमा लगा है.
सोनिया गांधी- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आबे भारत के एक महान मित्र और शुभचिंतक थे. उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया.
आध्यात्मिक नेता दलाई लामा- तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि मेरे मित्र शिंजो आबे पर आज सुबह गोली से हमला हुआ जिसके बाद उनका निधन हो गया. उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीस- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने ट्वीट करके जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हुए हमले पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जापान से चौंकाने वाली खबर आई है. इस समय हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Japan, Shinzo Abe, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 17:09 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)