e0a49ce0a4bee0a4aae0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4abe0a581
e0a49ce0a4bee0a4aae0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4a7e0a4bee0a4a8e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 e0a4abe0a581 1

नई दिल्ली: जापान में कोरोना वायरस का संकट (Coronavirus Crisis) थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश इस समय कोविड की सातवीं लहर (Corona 7th Wave) का सामना कर रहा है और हर दिन लाखों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच शनिवार को प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई. इस बात की जानकारी एएफपी ने अपने कार्यालय के हवाले से दी.

जापान इस समय बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में है. सरकार इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट में उन्हें हल्के लक्षण होने का जिक्र किया गया है.

कोरोना के कुछ लक्षण समझ में आने के बाद प्रधानमंत्री किशिदा ने आज सुबह ही आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था. दोपहर में उनकी कोविड रिपोर्ट आई जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

गौरतलब है कि पूरा जापान इस समय कोविड की सातवी लहर का सामना कर रहा है. शुक्रवार को जापान में कोरोना के 261029 मामले सामने आए. इससे पहले गुरुवार को देशभर में 255534 मामले दर्ज किए गए थे. देश में कोरोना से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है जबकि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजापा हुआ है.

READ More...  कनाडाः महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त... भारत ने आपराधिक और घृणित कृत्य बताया

शुक्रवार को पूरे देश में कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 294 लोगों की मौत हो गई. राजधानी टोक्यो में कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत हुई.

Tags: Coronavirus, Japan, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)