
हाइलाइट्स
2021 में जापान में पिछले एक दशक में सबसे कम जन्म दर
पीएम फुमियो किशिदा ने इसके लिए नए मंत्री को नियुक्त किया
2021 में जापान में जनसंख्या में 6,28,205 की गिरावट आई
नई दिल्ली. जापान में जन्म दर में भारी कमी ने चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं. पिछले एक दशक से जापान जन्म दर को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनसंख्या बढ़ने के बजाय और घट ही रही है. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जन्म दर को बढ़ाने के लिए जिस महिला मंत्री सेइको नोडा को नियुक्त किया था, उन्हें हटा दिया है और उनकी जगह एक पुरुष मंत्री मासानोबु ओगुरा को इस पद पर नियुक्त किया है. ओगुरा ने देश में जन्म दर को बढ़ाने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया है. ओगुरा ने इस मुद्दे के बारे में अपनी समझ को बढ़ाने के लिए प्रेग्नेंसी बेली यानी गर्भावस्था पेट लगा लिया है. जापान में गिरती जन्म दर देश की अर्थव्यस्था के लिए चुनौती बनती जा रही है. इसलिए पीएम किशिदा ने बुधवार को इस मुद्दे को बेहतर ढंग से निपटाने के लिए बैंक ऑफ जापान के पूर्व अधिकारी मासानोबु ओगुरा को यह जिम्मेदारी दी है.
इससे पहले इस पद पर रहीं सत्ताधारी एलडीपी की नेता सेइको नोडा ने एक इंटरव्यू में जनसंख्या संकट के लिए जापान के एक पुरुष-प्रधान राजनीतिक दुनिया की उदासीनता और अज्ञानता को गिरती जन्म दर के लिए दोषी ठहराया था, जो जापान की अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है. जापान के पीएम पर हर हाल में देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए चारों ओर से दबाव है, इसलिए उन्होंने ओगुरा को देश में जन्म दर बढ़ाने की जिम्मेदारी दी है. ओगुरा अपनी दिनचर्या में 7.3 किलोग्राम का नकली पेट लगाकर चलते हैं. वे शादीशुदा हैं और लोगों में जनसंख्या के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह का तरीका अपनाया है.
इस मुद्दे पर ओगुरा ने कहा, ‘इससे अधिकारियों को यह समझने में मदद मिलेगी कि महिलाओं को प्रेग्नेंसी के समय बच्चे को पेट में रखने के दौरान कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.’ ओगुरा ने कहा कि जब वे इस प्रेग्नेंसी बेली को पहनते हैं तो उन्हें पीठ में दर्द होने लगता है और जब इसे पहनकर बाहर जाते हैं तो हर पल इस बात की चिंता रहती है कि प्रेग्नेंसी बेली को किसी से धक्का न लग जाए. ओगुरा ने ट्विटर पर लिखा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे पास जनसंख्या नीति के बारे में अन्य लोगों की तुलना में अधिक सार्थक समझ है. लेकिन अब मुझे निश्चित रूप से लगता है कि मैं एक सांसद के रूप में अपना अधिक समय गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए समर्पित करना चाहता हूं.’
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने ओगुरा को नियुक्त करते हुए कहा कि ओगुरा के पास गिरते जन्म दर के मुद्दे को सुलझाने के लिए युवा और नया दृष्टिकोण है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में जापान में पिछली सदी के दौरान सबसे कम जन्म दर रही, जो बेहद चिंता का विषय है. 2021 में जापान में केवल 8,11,604 बच्चों का जन्म हुआ. दूसरी ओर इस साल देश में 14,39,809 लोगों की मौत हुई. यानी देश की प्राकृतिक जनसंख्या में 6,28,205 की गिरावट आई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Japan, Population
FIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 07:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)