e0a49ce0a4bfe0a4aee0a58de0a4ace0a4bee0a4ace0a58de0a4b5e0a587 e0a495e0a587 e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4aae0a4a4e0a4bf

हाइलाइट्स

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 रन से दी शिकस्त
पाकिस्तान की टी20 विश्व कप की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हुई मुश्किल
बाबर आजम एंड कंपनी अब बाकी तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (Pakistan vs Zimbabawe) को हराकर मौजूदा टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में सबसे बड़ा उलटफेर किया है. क्रेग इर्विन की अगुआई वाली टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे में जश्न का माहौल है. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगवा (Emmerson Mnangagwa) ने भी अपनी क्रिकेट टीम की इस शानदार कामयाबी पर बधाई दी है. एमर्सन ने इस मौके पर मिस्टर बीन को याद किया है. जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद दोनों देशों के क्रिकेट फैं के बीच वाकयुद्ध और तेज हो गया है. मैच के बाद ‘मिस्टर बीन’ ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हैं.

जिम्बाब्वे ने 131 रन के लक्ष्य का अच्छा बचाव किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लगातार अंतराल पर विकेट झटककर विपक्षी टीम को आठ विकेट पर 129 रन ही बनाने दिए. पाकिस्तान में जन्मे ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने मध्य के ओवरों में मैच का रूख बदल दिया जिन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें शान मसूद (44 रन), शादाब खान (17 रन) और हैदर अली का विकेट शामिल था.

यह भी पढ़ें:शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

जिम्बाब्वे ने किया पाकिस्तान का शिकार, एक रन से हराकर रचा इतिहास

Emmerson Mnangagwa, zimbabawe president, pak vs zim t20 match, paksita vs zimbabwe t20 world cup, zimbabwe beat pakistan t20, t20 world cup, t20 world cup 2022, virender sehwag, wasim jaffer, जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना…#PakvsZim’जिम्बाब्वे ने पहली बार टी20 विश्व कप में सुपर 12 का टिकट कटाया है. उसके लिए पाकिस्तान पर जीत कई मायनों में अहम है.

READ More...  दक्षिण अफ्रीका में 18 साल पहले मिला दर्द अब हुआ दूर, खिलाड़ी के रूप में अधूरा सपना बतौर कोच हुआ पूरा

फैंस ने तब कहा था कि वह इसका बदला लेंगे
जिम्बाब्वे के प्रशंसकों का कहना है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि वो ‘नकली मिस्टर बीन’ का बदला लेंगे और अब ले लिया. दरअसल पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे के मैच से पहले कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे. लेकिन इसके जवाब में जिम्बाब्वे के कुछ क्रिकेट फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने देश के नागरिक के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था.

तब पाकिस्तान ने नकली मिस्टर बीन भेजा था
मिस्टर बीन नाम का कैरेक्टर अपने हास्य अभिनय के लिए काफी लोकप्रिय है. ये किरदार रोवन एटकिंसन ने निभाया है. छह साल पहले हरारे कृषि शो के दौरान पाकिस्तान ने एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बना कर भेजा था. पाकिस्तान ने जिस शख्स को नकली मिस्टर बीन बनाकर ज़िम्बाब्वे भेजा था उसका नाम आसिम मोहम्मद था. जो मिस्टर बीन की तरह दिखता था. यही नहीं पाकिस्तान के इस नकली बीन के शो के लिए 10 डॉलर का टिकट भी लगाया गया था. इससे जिम्बाब्वे के फैन्स अभी भी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि वो इसका बदला मैच से लेंगे और आखिरकार ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया.

Tags: Babar Azam, Craig Ervine, Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Zimbabwe

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)