e0a49ce0a4bfe0a4b8 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a495e0a58b e0a49fe0a58020 e0a4b5e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4b5 e0a495e0a4aa
e0a49ce0a4bfe0a4b8 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a495e0a58b e0a49fe0a58020 e0a4b5e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4b5 e0a495e0a4aa 1

हाइलाइट्स

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में एकतरफा जीत दर्ज की
इंग्लैंड ने 10 विकेट से मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाई

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह पक्की की. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए टीम के ओपनरों ने ऐसा पारी खेली जिसके आगे भारत के गेंदबाजों ने एक तरह से आत्मसमर्पण कर दिया. कमाल की बात यह रही कि जिस बल्लेबाज ने गेंदबाजी की बखिया उधेड़ी उसे इंग्लैंड ने अपनी टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में जगह ही नहीं दिया था.

भारत के खिलाफ अकेले बदला मैच

इंग्लैंड के ओपनर ने ऐसी पारी खेली जिनके सामने भारतीय गेंदबाज पानी मांगते नजर आए. ना भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का अनुभव काम आया और ना ही युवा अर्शदीप सिंह कुछ कर पाए. एलेक्स हेल्स के बल्ले ने ऐसा तूफान मचाया कि मैच पहले 10 ओवर में ही खत्म हो गया था. उन्होंने 28 गेंद पर 5 छ्क्के और 1 चौका जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इस दौरान टीम का स्कोर 10 ओवर में ही 100 रन पहुंच गया.

नहीं मिली थी विश्व कप टीम में जगह

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप की जो टीम चुनी थी उसमें एलेक्स हेल्स का नाम नहीं था. जो पहली टीम 15 सदस्यीय टीम चुनी गई थी उसमें हेल्स पर चयनकर्ताओं ने भरोसा नहीं दिखाया था. विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को चोटिल होकर बाहर होने के बाद हेल्स को उनकी जगह पर टीम में जगह दी गई.

READ More...  हार के बाद पाक कप्तान बाबर ने शकील के कैच पर काटा बवाल, इंग्लिश कप्तान और पोप ने दिया बयान...

Tags: Alex hales, Hardik Pandya, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)