
नई दिल्ली. बच्चे अगर अपने करियर में कामयाब होते हैं तो मां-बाप के लिए वो सबसे खास पल होता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बेटा एक फ्लाइट का पायलट है. और इसी फ्लाइट पर उनके माता-पिता यात्री बन कर आए. खास बात ये है कि माता-पिता को ये पता नहीं था कि उनका बेटा ही उस फ्लाइट का पायलट है. इसके बाद जो कुछ हुआ उसे देखकर आपके आंखों में भी खुशी के आंसू आ जाएंगे.
इस बेहद खास वीडियो को पोस्ट किया है खुद पायलट कमल कुमार ने. करीब 15 सकेंड के इस वीडियो का एक-एक फ्रेम देखने लायक है. जैसे ही मां फ्लाइट में प्रवेश करती है, सामने बेटा नजर आता है. बेटे को पायलट के ड्रेस में देखकर मां हैरान रह जाती है. इसके बाद बेटा अपने परिवार के सदस्यों को कॉकपिट में ले गया जहां उन्होंने तस्वीरें क्लिक कीं.
वीडियो पोस्ट करते हुए कमल ने लिखा है, मैं इस पल का इंतजार तब से कर रहा था जब से मैंने उड़ान भरना शुरू किया था. और आखिरकार मुझे उन्हें जयपुर वापस घर ले जाने का मौका मिला ये एक अलग ऐसा अहसास है.’
ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इसे करीब 2 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हर महत्वाकांक्षी पायलट का सपना. आज भी याद है वो दिन जब मां फ्लाइट के बाद मेरी सीट पर बैठी थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Viral video
FIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 12:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)