e0a49ce0a4bfe0a4b8 e0a4abe0a58de0a4b2e0a4bee0a487e0a49f e0a495e0a58b e0a489e0a4a1e0a4bce0a4be e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4a5e0a4be e0a4ac
e0a49ce0a4bfe0a4b8 e0a4abe0a58de0a4b2e0a4bee0a487e0a49f e0a495e0a58b e0a489e0a4a1e0a4bce0a4be e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4a5e0a4be e0a4ac 1

नई दिल्ली. बच्चे अगर अपने करियर में कामयाब होते हैं तो मां-बाप के लिए वो सबसे खास पल होता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बेटा एक फ्लाइट का पायलट है. और इसी फ्लाइट पर उनके माता-पिता यात्री बन कर आए. खास बात ये है कि माता-पिता को ये पता नहीं था कि उनका बेटा ही उस फ्लाइट का पायलट है. इसके बाद जो कुछ हुआ उसे देखकर आपके आंखों में भी खुशी के आंसू आ जाएंगे.

इस बेहद खास वीडियो को पोस्ट किया है खुद पायलट कमल कुमार ने. करीब 15 सकेंड के इस वीडियो का एक-एक फ्रेम देखने लायक है. जैसे ही मां फ्लाइट में प्रवेश करती है, सामने बेटा नजर आता है. बेटे को पायलट के ड्रेस में देखकर मां हैरान रह जाती है. इसके बाद बेटा अपने परिवार के सदस्यों को कॉकपिट में ले गया जहां उन्होंने तस्वीरें क्लिक कीं.

वीडियो पोस्ट करते हुए कमल ने लिखा है, मैं इस पल का इंतजार तब से कर रहा था जब से मैंने उड़ान भरना शुरू किया था. और आखिरकार मुझे उन्हें जयपुर वापस घर ले जाने का मौका मिला ये एक अलग ऐसा अहसास है.’

ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इसे करीब 2 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हर महत्वाकांक्षी पायलट का सपना. आज भी याद है वो दिन जब मां फ्लाइट के बाद मेरी सीट पर बैठी थीं.

READ More...  प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केसः अश्लील वीडियो बना हत्या की वजह, 100 मीटर तक फैला था खून

Tags: Viral video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)