e0a49ce0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4a6 e0a495e0a580 e0a497e0a4b2e0a4a4 e0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a496e0a58de0a4afe0a4be e0a495e0a4b0
e0a49ce0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4a6 e0a495e0a580 e0a497e0a4b2e0a4a4 e0a4b5e0a58de0a4afe0a4bee0a496e0a58de0a4afe0a4be e0a495e0a4b0 1

नई दिल्ली. जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एमएम समूह) के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mehmood Madni) ने रविवार को कहा कि ‘जिहाद’ की गलत व्याख्या कर आतंकवाद और हिंसा का प्रचार करने वाले संगठन ना तो देश हित में और ना ही इस्लामी तौर पर किसी भी मदद के हकदार है. उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए बलिदान देना ‘हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य’ है.

मदनी ने जमीयत के अपने समूह के तीन दिवसीय 34वें अधिवेशन के अंतिम दिन यहां रामलीला मैदान में यह भी कहा कि इस्लाम में जाति व्यवस्था न होने के बावजूद ‘पसमांदा’ (पिछड़ी जातियों) का ज़मीनी स्तर पर अस्तित्व है. मदनी ने पसमांदा मुस्लिम को लेकर सरकार के हाल के कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके साथ जाति के नाम पर जो ज्यादतियां हुई हैं और उनपर “हमें शर्मिंदगी” है और इसे दूर करने के लिए काम करने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़े- PM मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का लोकार्पण, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

बलिदान, देशभक्ति हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य
अधिवेशन के अंतिम दिन देशवासियों के नाम संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने कहा, “तथाकथित संगठन इस्लाम के नाम पर जिहाद की गलत व्याख्या कर आतंकवाद और हिंसा का प्रचार करते हैं. वह ना तो देश के हित की दृष्टि से और ना ही इस्लाम के आदेशानुसार हमारे सहयोग के पात्र हैं. इसके विपरीत अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान देने, निष्ठा और देशभक्ति हमारा राष्ट्रीय और कौमी (राष्ट्रीय) कर्तव्य है.

मौलाना मदनी ने मुसलमानों से महिलाओं को शरीयत के मुताबिक पुश्तैनी संपत्ति में उनका हिस्सा देने की भी अपील की.

READ More...  Fact Check: सामने आई 4% DA बढ़ने के लेटर की सच्चाई, सरकार ने खोल दी पोल

ये भी पढ़ें- Abbasi Ansari: जिस जेल में पत्नी से चोरी-छिपे मिलता था अब्बास, अब उसी जेल में बंद है निकहत, बैरक आमने-सामने

इस्लाम में कहीं भी जातीय भेदभाव नहीं
वहीं, पसमांदा के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “इस्लाम में कहीं भी जातीय भेदभाव नहीं है, लेकिन इसके बावजूद मुसलमानों में पसमांदा (पिछड़ी जातियों) का अस्तित्व एक जमीनी सच्चाई है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि पसमांदा समुदाय के साथ भेदभाव धार्मिक, नैतिक और मानवीय दृष्टि से निंदनीय है.”

उन्होंने कहा, “ऐसे में इस महाधिवेशन के अवसर पर हम घोषणा करना चाहते हैं कि जातीयता के नाम पर जो यातनाएं दी गई हैं. उस पर हमें पछतावा है और उसे दूर करने के लिए हम सब संकल्पबद्ध हैं.”

गौरतलब है कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद दो समूहों में बंटी हुई है. एक समूह की अगुवाई राज्यसभा के पूर्व सदस्य महमूद मदनी करते हैं, जबकि दूसरे समूह का नेतृत्व मौलाना अरशद मदनी के हाथ में है. अरशद मदनी, महमूद मदनी के चाचा हैं. जब 2006 में महमूद के पिता और जमीयत प्रमुख असद अहमद मदनी का इंतकाल हुआ, तो उनके और उनके चाचा के बीच संगठन के नेतृत्व को लेकर विवाद पैदा हो गया, जिससे विभाजन हो गया और संगठन दो गुटों में बंट गया.

Tags: Islam, Jamiat Ulema-e-Hind, Jihad

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)