
हाइलाइट्स
जी 20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं होंगे शामिल.
सर्गेई लावरोव जी 20 में रूसी प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व.
पश्चिमी देश और यूक्रेन, पुतिन को लेकर इंडोनेशिया पर बना रहा था दबाव.
जकार्ता. अगले हफ्ते इंडोनेशिया के बाली में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं होंगे. इंडोनेशिया में रूसी दूतावास ने इसे लेकर पुष्टि कर दी है. इंडोनेशिया में रूसी दूतावास ने बताया कि सर्गेई लावरोव यहां रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. दूतावास में यूलिया टॉम्स्काया ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि सर्गेई लावरोव जी 20 में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार समुद्री और निवेश मामलों के समन्वय मंत्री के प्रवक्ता जोदी महारदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पुतिन वर्चुअली रूप से इस बैठक में शामिल होंगे. G20 मेजबान के रूप में इंडोनेशिया ने पश्चिमी देशों और यूक्रेन के नेताओं के शिखर सम्मेलन से पुतिन को अपना निमंत्रण वापस लेने और यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस को समूह से हटाने के दबाव का विरोध किया है. इंडोनेशिया ने कहा कि उसके पास सदस्यों के बीच सहमति के बिना ऐसा करने का अधिकार नहीं है.
इंडोनेशिया ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की को भी आमंत्रित किया है. लेकिन जेलेंस्की ने कहा है कि अगर पुतिन इस सम्मेलन में हिस्सा लेते हैं तो वह भाग नहीं लेंगे. इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई अन्य विश्व नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
पढ़ें: रूस को युद्ध में 1 लाख सैनिकों का नुकसान, यूक्रेन के 40 हजार नागरिकों की मौत- रिपोर्ट
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने अगले सप्ताह इंडोनेशिया जाएंगे. वहां भारत एक दिसंबर को मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया से शक्तिशाली समूह जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के G-20 का लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया था. उन्होंने इसके लोगो को लेकर कहा था कि लोगो में दिखाई दे रहा कमल का फूल भारत की पौराणिक धरोहर, हमारी आस्था और हमारी बौद्धिकता को दर्शा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: G20 Summit, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 10:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)