e0a49ce0a587e0a48fe0a4a8e0a4afe0a582 e0a4aee0a587e0a482 bbc e0a495e0a580 e0a4ace0a588e0a4a8 e0a4a1e0a589e0a495e0a58de0a4afe0a582e0a4ae

नई दिल्ली. जवाहराल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है. इस बार गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) के चलते कैंपस में तनाव पैदा हो गया है. कथित तौर पर डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव किया गया. इंटरनेट बंद करने के साथ ही बिजली भी काट दी गई. हालांकि बाद में कैंपस में बिजली बहाल कर दी गई. पीएम मोदी पर प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव किए जाने का दावा करने के बाद जेएनयू छात्रों ने वसंत कुंज में एक पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

दरअसल, ये बवाल इसलिए हो रहा है कि क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही जेएनयू ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (JNU BBC Documentary Screening) ना दिखाने का फैसला किया था. लेकिन जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने ऐलान कर दिया कि वो अपनी तरफ से छात्रों के लिए डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करेगा. वहीं आज रात को कैंपस में छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया. बिजली काटने के चलते सभी छात्रों ने बाहर ही विरोध प्रदर्शन किया. वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्र जेएनयू कैंपस से वसंत कुंज पुलिस स्टेशन तक विरोध मार्च निकाले रहे हैं.

JNU BBC DOCUMENTARY SCREENING 1

जेएनयू के छात्रों ने विरोध मार्च निकाला.

छात्र गुटों की तरफ से पथराव के आरोप भी लगाए गए हैं. लेकिन पुलिस की तरफ से पथराव की पुष्टि नहीं की गई. छात्रों द्वारा पीएम मोदी पर प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव किए जाने का दावा करने के बाद जेएनयू कैंपस के बाहर पुलिस कर्मी पहुंचे. छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ के कार्यालय का बिजली और इंटरनेट कनेक्शन काट दिया. हालांकि, उन्होंने अपने मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों पर डॉक्यूमेंट्री देखा.

READ More...  अपना लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में काम कर रही है सुप्रीम कोर्ट: CJI

जेएनयू प्रशासन के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘विश्वविद्यालय में बिजली आपूर्ति लाइन में गंभीर खराबी आ गई है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. इंजीनियरिंग विभाग कह रहा है कि इसे जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा.’ डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए छात्रों ने दावा किया कि जब वे इसे अपने फोन पर देख रहे थे तो उन पर पत्थर फेंके गए. हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं दी गई. (इनपुट भाषा से)

Tags: Jnu, PM Modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)